खेत में सो रहे किसान की फावडे़ से हत्या -

खेत में सो रहे किसान की फावडे़ से हत्या

कौशांबी (उप्र) नौ जनवरी (भाषा) जिले के कौशांबी थाना क्षेत्र में खेत में बने नलकूप पर सो रहे एक किसान की अज्ञात हमलावरों ने शुक्रवार रात फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के सिंघवल गांव निवासी प्रमोद कुमार (28) बीती रात गांव के बाहर अपने नलकूप पर सो रहा था, रात में ही अज्ञात हमलावरों ने फावड़े से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह परिजन जब नलकूप पर पहुंचे तो उसका खून से लथपथ शव देख कर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया की मौके पर पुलिस दल भेजा गया था।

उन्होंने बताया कि परिजनों के मुताबिक मृतक की गांव में किसी से रंजिश नहीं थी।

उन्होंने कहा कि अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर मामले की बारीकी से छानबीन की जा रही है,शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

भाषा सं जफर धीरज

धीरज

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password