Chhatarpur Crime News: सगे भतीजे ने चाचा की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, सिर से धड़ कर दिया अलग

छतरपुर। प्रदेश के छतरपुर जिले में एक निर्मम हत्या की खबर सामने आई है। यहां एक जमीन के विवाद के चलते भतीजे ने ही अपने सगे चाचा की हत्या कर दी। इस निर्मम हत्या के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मामला छतरपुर जिले की सिटी कोतवाली में आने वाले गांव रामनगर का है।
यहां रहने वाले आरोपी का अपने चाचा के साथ जमीन को लेकर कुछ विवाद था। शुक्रवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपी ने अपने सगे चाचा पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। हमले में आरोपी के चाचा की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने हत्या को इतनी निर्मम तरीके से अंजाम दिया कि चाचा का सिर धड़ से अलग हो गया।
आरोपी मौके से फरार
इस हमले के बाद आरोपी फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश भी जारी है। बता दें कि प्रदेश में अपराधों के मामले में छतरपुर जिला टॉप श्रेणी में बना रहता है। यहां से कई अपराधों की खबरें सामने आती रहती हैं।
गौरतलब है कि पिछले दिनों यहां की पुलिस ने 300 से ज्यादा अपराधियों पर इनाम घोषित किया था। ये सभी ऐसे अपराधी हैं जो आदतन अपराध की वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस लगातार इन आरोपियों को पकड़ने के प्रयास में जुटी है। हालांकि पुलिस अब तक ज्यादातर अपराधियों को पकड़ने में असफल रही है। इस जिले में अपराध के मामले काफी सामने आते रहते हैं।