हाइलाइट्स
-
सीएचओ ने खुद का कराया अपहरण
-
होटल में ठहरे हुए थे दोनों प्रेमी जोड़े
-
राशि प्रेमी से दिलाना चाहती थी CHO
Sakti CHO Kidnapping Case: छत्तीसगढ़ में एक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर स्वयं का अपहरण करा लिया।
सीएचओ के अपहरण के झुठी कहानी रचने वाली अधिकारी और उसके बॉयफ्रेंड को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
24 वर्षीय महिला अधिकारी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसके बड़े भाई से फिरौती मांगी थी। फिरौती की रकम की बात जो सामने आई है, उसमें 15 लाख रुपए की मांग की थी।
बता दें कि सक्ति (Sakti CHO Kidnapping Case) जिले के कचहरी चौक के पास से स्वास्थ्य विभाग में सीएचओ अनुपमा जलतारे का अपहरण हो गया था।
इस अपहरण की घटना में अब नया मोड़ आ गया है। सीएचओ अनुपमा ने स्वयं के अपहरण की झूठी कहानी अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर रची थी।
अपने प्रेमी के साथ मिलाकर सीएचओ ने खुद का अपहरण कराया और 15 लाख रुपए की फिरौती घरवालों से मांगी थी। इसका फोन उसके भाई के पास गया था।
बॉयफ्रेंड को बनाना चाहती थी हीरो
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (Sakti CHO Kidnapping Case) ने अपना अपहरण कराकर नया प्लान बनाया। इस प्लान के तहत वह आरोपी युवती उसके प्रेमी महेंद्र जांगड़े को घरवालों के सामने हीरो बनाना चाहती थी।
इसके लिए अपहरण की पूरी कहानी रची। लेकिन दोनों प्रेमी उनके बनाए हुए जाल में ही फंस गए। सक्ती पुलिस ने दोनों प्रेमी जोड़े को अरेस्ट कर लिया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
होटल से बरामद हुए दोनों आरोपी
जानकारी मिली है कि सक्ती (Sakti CHO Kidnapping Case) पुलिस और बिलासपुर पुलिस ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर अनुपमा जलतारे पिता रामनाथ जलतारे उम्र साकिन चिस्दा थाना हसौद जिला सक्ती हाल मुकाम ग्राम सराईपाली जिला सक्ती।
उसके प्रेमी महेंद्र जांगडे पिता राजेंद्र जांगडे उम्र 28 वर्ष साकिन मकान नं 39 अमन नगर दर्री थाना दर्री जिला कोरबा स्थाई पता ग्राम अनंतपुर टेडहाधौरा थाना मुंगेली जिला मुंगेली को बिलासपुर के स्वर्ण भूमि देवनंदन नगर सरकंडा होटल से बरामद किया है।
पुलिस आरोपियों को लेकर थाने पहुंची। जहां सीएचओ अनुपमा से पूछताछ की गई तो उसने बड़ा खुलासा किया है। युवती ने बताया कि वह महेंद्र से प्रेम करती है।
भाई को पानी लेने भेजा और गायब
जानकारी मिली है कि महेंद्र को लेकर घर के लोग नहीं मानेंगे, इस बात को लेकर 27 जून शाम को युवती (Sakti CHO Kidnapping Case) ने महेंद्र को फोन कर सक्ती बुलाया था।
जहां अनुपमा अपने भाई के साथ कचहरी चौक गई हुई थीं। तभी उसने अपने भाई को ठंडे पानी लाने के लिए कहा, उसका भाई पानी लेने गया। तभी उसका प्रेमी प्रेमी महेंद्र जांगड़े आया और युवती को बाइक पर बैठाकर ले गया।
जब वह वापस लौटा तो देखा कि उसकी बहन मौके पर नहीं थी। जहां से जानकारी मिली कि वह बाइक में बैठकर बिलासपुर जाने की बात सामने आई।
उसी रात 9.38 बजे उसकी बहन के फोन से भाई कालेश्वर के मोबाइल पर अपहरण करने को लेकर आवाज आई। पूरा परिवार घवरा गया।
फिरौती में 15 लाख रुपए की मांग की गई। यह राशि नहीं देने पर युवती को बोरी में भरकर फेंकने की बात कही।
ये खबर भी पढ़ें: Sonakshi Sinha: सोनाक्षी की शादी में शामिल न होने पर भाई लव सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, ऑनलाइन ट्रोलिंग का भी दिया जवाब
इस वजह से कराया था अपहरण
सीएचओ अनुपमा (Sakti CHO Kidnapping Case) ने पुलिस को बताया कि घर वालों से 15 लाख रुपए की मांग की गई। इतने रुपयों की व्यवस्था घर वाले नहीं कर पाएंगे।
इस पर वह अपने प्रेमी महेंद्र जांगड़े के घर गई और महेंद्र के माध्यम से घरवालों तक पूरा पैसा पहुंचाना चाहती थी। इसके साथ ही घरवालों की नजरों में प्रेमी महेंद्र जांगड़े को अच्छा लड़का साबित करना चाहती थी।
ताकि दोनों की शादी हो सकें। इसके लिए युवती और प्रेमी ने झूठी अपहरण की कहानी रची। पुलिस ने सीएओ अनुपमा और महेंद्र जांगड़े के खिलाफ मामला दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है और न्यायिक रिमांड में भेजा है।