हाइलाइट्स
-
बीईओ ने आदेश जारी कर पालकों से बच्चों को स्कूल लाने, ले जाने की अपील
-
छत्तीसगढ़ में बढ़ रही बच्चों की किडनैपिंग की घटनाएं
-
छात्रा ने समझदारी दिखाई, कार में बैठने से किया मना
सूरजपुर। Kidnap Girl Surajpur: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक स्कूली छात्रा के अपहरण की कोशिश की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई।
बताया जाता है कि छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी, तभी कार सवारों ने छात्रा के अपहरण की कोशिश की।
पुलिस ने मामला दर्ज कर कार सवारों की जांच कर रही है, लेकिन इन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में लगातार बच्चों की किडनैपिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं।
जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के प्रतापपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल की 11 वर्षीय छात्रा (Kidnap Girl Surajpur) गुरुवार को स्कूली की छुट्टी के बाद स्कूल लौट रही थी।
तभी समलेश्वरी मंदिर के पास चौक के समीप दोपहर करीब 3 बजे एक कार आई। कार में सवार बदमाशों ने छात्रा को पास बुलाया और
छात्रा से बोला कि तुम्हारे मां-पापा का एक्सीडेंट हो गया है। छात्रा (Kidnap Girl Surajpur) बोली कि अभी तो मम्मी के साथ थी और वह वहां से अपने घर चली गई।
लोगों ने घेरा थाना, की शिकायत
स्कूली छात्रा (Kidnap Girl Surajpur) अपने घर पहुंची। जहां अपने माता-पिता को उसने पूरी घटना की जानकारी दी। छात्रा के पिता ने नगरवासियों के साथ थाना पहुंचकर इसकी शिकातय की।
बच्चे किडनैपिंग की घटना से दहशत में आए लोगों ने थाना घेर लिया, थाने के सामने लोगों की जमकर भीड़ जमा हो गई थी।
पुलिस को नहीं मिला सुराग
घटना के बाद प्रतापपुर पुलिस (Kidnap Girl Surajpur) ने सीसीटीवी कैमरों का फूटेज देखा, लेकिन संदिग्धों की शिनाख्त नहीं हो सकी।
चंदौरा, केरता व भटगांव पुलिस द्वारा भी अल्टो कारों की जांच की गई, लेकिन संदिग्ध की जानकारी नहीं मिल पाई है।
प्रतापपुर एसडीओपी अरुण नेताम ने बताया कि पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
संबंधित खबर:Ambikapur News: कक्षा 6वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, स्कूल टीचर को भेजा जेल
पालक स्वयं बच्चों को लेने स्कूल आएं
इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत (Kidnap Girl Surajpur) का माहौल है। इस पर प्रतापपुर के बीईओ एमएस धुर्वे ने एक पत्र जारी किया है।
इस पत्र के माध्यम से अभी पालकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों (Kidnap Girl Surajpur) को स्वयं स्कूल लेने पहुंचे।
पत्र में लिखा है कि बच्चों को भी अनभिज्ञ व्यक्ति से बात न करने और प्रलोभन न लेने के लिए समझाने की बात कही है।
वहीं बीईओ ने कहा है कि अभिभावक स्कूलों में बच्चों (Kidnap Girl Surajpur) को शिक्षकों के ही सुपुर्द करें। बच्चों को स्कूल लाने व ले जाने के लिए परिवार के
वयस्क सदस्यों का ही नाम, संपर्क नंबर फोटो उपलब्ध कराएं और सुनिश्चित करें कि नामित परिवार का सदस्य ही स्कूल से बच्चों को लाने एवं ले जाने का कार्य करें।