/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Untitled-109-1.jpg)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने पर भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत को सोमवार को बधाई दी और कहा कि उनकी जीत खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ऐतिहासिक रजत पदक जीत पर किदाम्बी श्रीकांत को बधाई। यह जीत कई खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी और बैडमिंटन के प्रति उनमें लगाव बढ़ाएंगी।’’ श्रीकांत ने रविवार को विश्व चैम्पियनशिप का रजत पदक जीता। प्रतियोगिता के पुरूष एकल फाइनल में सिंगापुर के लोह कीन यूऊ से 15-21 20-22 से वह हार गए। रजत पदक जीतने वाले पह पहले भारतीय हैं। उनसे पहले प्रकाश पादुकोण, बी साइ प्रणीत कांस्य पदक जीत चुके हैं जबकि लक्ष्य सेन ने इस बार कांस्य पदक जीता ।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us/bansal-news/media/post_attachments/dolon.png)