Kia Sonet Anniversary Edition: कॉम्पैक्ट एसयूवी कार 'सॉनेट' का पहला 'एनिवर्सरी एडिशन' बाजार में उतरा, जानें कीमत और फीचर्स

Kia Sonet Anniversary Edition: कॉम्पैक्ट एसयूवी कार 'सॉनेट' का पहला 'एनिवर्सरी एडिशन' बाजार में उतरा, जानें कीमत और फीचर्स Kia Sonet Anniversary Edition: The first 'Anniversary Edition' of compact SUV car 'Sonnet' landed in the market, know the price and features

Kia Sonet Anniversary Edition: कॉम्पैक्ट एसयूवी कार 'सॉनेट' का पहला 'एनिवर्सरी एडिशन' बाजार में उतरा, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली। वाहन विनिर्माता कंपनी किआ इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार 'सॉनेट' का पहला 'एनिवर्सरी एडिशन' बाजार में उतारा है और इसकी कीमत 10.79 लाख रुपये से 11.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी ने बताया कि सॉनेट का पहला एनिवर्सरी एडिशन चार पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है और इनमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया गया है।

किया ने बताया कि पेट्रोल संस्करण की कीमत 10.79 से 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी है तथा डीजल वैरिएंट की कीमत 11.09 लाख रूपये से शुरू हो कर 11.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक तय की गई है। किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ताए-जिन पार्क ने एक बयान में कहा, ‘‘सॉनेट हमारे सफल उत्पादों में एक है, जिसने भारत में किआ की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।’’ उन्होंने कहा कि एक साल से भी कम समय में एक लाख से अधिक इकाइयों की बिक्री के साथ, सॉनेट ने पहले ही खुद को भारत की सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी में शामिल कर लिया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article