Auto Sales: Maruti, Tata, Kia, Hyundai, Toyota की सितंबर में हुई कितनी बिक्री ? जानिए कौनसी कंपनी ने बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली। हुंदै मोटर इंडिया ने रविवार को कहा कि सितंबर में उसकी कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 71,641 इकाई हो गई।

Auto Sales: Maruti, Tata, Kia, Hyundai, Toyota की सितंबर में हुई कितनी बिक्री ? जानिए कौनसी कंपनी ने बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली हुंदै मोटर इंडिया ने रविवार को कहा कि सितंबर में उसकी कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 71,641 इकाई हो गई। कंपनी ने बताया कि यह उसकी सर्वाधिक मासिक बिक्री है। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार विनिर्माता की थोक बिक्री पिछले साल सितंबर में 63,201 इकाई थी।

हुंदै मोटर इंडिया ने बयान में कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू बिक्री बढ़कर 54,241 इकाई हो गई, जो सितंबर 2022 के 49,700 इकाई के आंकड़े से नौ प्रतिशत अधिक है। इसी तरह समीक्षाधीन माह में निर्यात 17,400 इकाई रहा, जो सितंबर, 2022 के मुकाबले 29 प्रतिशत अधिक है।

हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘पिछले महीने जहां उद्योग में दो प्रतिशत की वृद्धि हुई, वहीं हमारी घरेलू थोक बिक्री नौ प्रतिशत बढ़ी। हमारी कुल बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है।’’ उन्होंने कहा कि मौजूदा त्योहारी सत्र के कारण बिक्री में जोरदार तेजी आई है।

ये भी पढे़ं:

Sengol in Museum Of Prayagraj: प्रयागराज के म्यूजियम में फिर रखा गया ‘सेंगोल’, देखने के लिए जुट रही भीड़

Gandhi Jayanti 2023: महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के मौके पर जानें राष्ट्रपिता से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

Maldives Election: मालदीव के राष्ट्रपति चुनाव में प्रो-चाइना कैंडिडेट की जीत, नतीजों ने बढ़ाई भारत की टेंशन!

Afghan Embassy In India: अफगान दूतावास ने भारत में आज से बंद किया अपना कामकाज, गिनवाईं ये वजह

Weather Update Today: बिहार-झारखंड समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article