Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सुपरस्टार्स की बात हो और खेसारी लाल यादव का नाम न आए ऐसा नहीं हो सकता। क्योंकि वो भोजपुरी इंडस्ट्री के सफलतम अभिनेता जो ठहरे। खेसारी के चर्चे भोजपुरी के अलावा बॉलीवुड में भी होते है। उनकी फैन फोलोइंग को देख कर तो आप हैरान ही रह जाएंगे। इसका नजारा बिहार के एक कार्यक्रम में देखने को मिला।
शर्टलेस हुए खेसारी
बिहार के नवादा में एक स्टेज शो के दौरान भीड़ इतनी पहुंची थी कि जिसे संभालने में पुलिस को काफी मश्क्कत करनी पड़ी। वहीं अपने शो के दौरान खेसारी एक बार फिर से बड़ी भीड़ देख काफी गदगद दिखे। खेसारी ने तो फैंस की डिमांड पर स्टेज पर ही शर्ट निकाल दी और अपनी परफॉर्मेंस को जारी रखा। वहीं स्टेज से ही उन्होंने फैंस को कहा कि ऐसा कोई नहीं जो उनके कपड़े उतरवा सके लेकिन उनकी मोहब्बत ने उन्हें नंगा होने पर मजबूर कर दिया।
View this post on Instagram
बता दें कि इससे पहले कई बार खेसारी लाल यादव के शो में भारी भीड़ देखने को मिली है। इसको लेकर वो बता चुके है कि एक कलाकार को क्या चाहिए-प्यार और वो मुझे भरपूर मिला है। इसी वजह से मैं यहां पर हूं।