भोपाल। खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज हो चुका है। युवाओं में इसका क्रेज दिखाई दे रहा है। इस दौरान CM शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि जीत के आने वाले MP के खिलाड़ियों के लिए इनाम के रूप में 5 लाख रुपए दिए जाएंगे। इस दौरान मंच से U 19 की खिलाड़ी सौम्य तिवारी की मुख्यमंत्री ने तारीफ की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निशीत प्रमाणिक की उपस्थिति में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के वें संस्करण का टीटी नगर भोपाल स्टेडियम में शुभारंभ किया।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सही कहते हैं कि जब कोई खिलाड़ी ओलंपिक में मेडल जीतता है, तो 130 करोड़ भारतवासी जीतते हैं। उनका गर्व बढ़ता है, उनका स्वाभिमान बढ़ता है और पूरा हिंदुस्तान आगे बढ़ता है। मप्र के जो खिलाड़ी पदक जीतकर आएंगे, उनको अगले खेलों की तैयारी के लिए ₹5 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा। खेलिए, जीतिए आगे बढ़िए। खेल में जीत हो या ना हो लेकिन, जीत की भावना होना चाहिए।
इस दौरान सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर, देश के दिल में देश के कोने-कोने से पधारे खिलाड़ी बेटे-बेटियों का स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं। खेलों को सुंदर कल देने वाले, खिलाड़ियों का स्वर्णिम भविष्य गढ़ने वाले और नए भारत का स्वप्न साकार करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का धन्यवाद। आपने मध्यप्रदेश को ये ऐतिहासिक मेजबानी का अवसर दिया।
सीएम ने कहा कि खेलों के भविष्य के लिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स सच में ऐतिहासिक है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमारे यहां अतिथि देवो भव: की परंपरा है। मेहमां जो हमारा होता है, हमें जान से प्यारा होता है। इन खिलाड़ियों को मध्यप्रदेश में जान से ज्यादा संभालकर रखेंगे हम। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एक नए भारत का उदय हो रहा है। एक ऐसा भारत जो आंख झुका कर नहीं, आंख से आंख मिलाकर बात करता है। एक ऐसा भारत जो ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के मंत्र पर सारे विश्व के कल्याण की कामना करता है।
सीएम ने कहा कि आज जब खेलो इंडिया यूथ गेम्स प्रारंभ हो रहे हैं, तब यह कहते हुए गर्व है कि कल भारत की बेटियों ने अंडर 19 टी-20 वर्ल्ड कप जीता है। उन्हें बधाई देता हूं। मप्र की बेटी सौम्या तिवारी ने फाइनल मैच में नाबाद पारी खेली और विनिंग शॉट लगाया। खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के नेतृत्व में मप्र भी पीछे नहीं है। हमारा खेल का बजट कभी ₹5 करोड़ होता था, लेकिन अब बढ़कर ₹347 करोड़ हो गया है। खेलों को आगे बढ़ाने के लिए, खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए मप्र में धन की कमी नहीं रखी जाएगी। खेलते रहो और बढ़ते रहो, 18 खेलों की 11 खेल अकादमियां मध्यप्रदेश में स्थापित की गई हैं।
सीएम ने कहा कि पहले खेलों में मध्यप्रदेश का स्थान कहीं नहीं होता था, लेकिन पिछले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 38 पदक मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने जीते थे। ये टैलेंट सर्च के बाद नए खिलाड़ियों को गढ़ने का आयोजन है। आज आप खेल रहे हैं खेलो इंडिया यूथ गेम्स में, कल एशियाड में, कॉमन वेल्थ और ओलंपिक गेम्स में खेलेंगे।