Khelo India Youth Games 2023: भोपाल में हुआ खेलो इंडिया गेम्स का समापन कार्यक्रम, MP ने किया 96 पदकों पर कब्जा

Khelo India Youth Games 2023 : भोपाल में हुआ खेलो इंडिया गेम्स का समापन कार्यक्रम, MP ने किया 96 पदकों पर कब्जा Khelo India Youth Games 2023: Khelo India Games concludes in Bhopal, MP captures 96 medals

Khelo India Youth Games 2023: भोपाल में हुआ खेलो इंडिया गेम्स का समापन कार्यक्रम, MP ने किया 96 पदकों पर कब्जा

Khelo India Youth Games 2023 : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में खेलो इंडिया गेम्स का समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान शनिवार की शाम रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में खिलाड़ियों और वॉलंटियर्स के अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और एमपी खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी शामिल हुई।

MP ने किया 96 पदकों पर कब्जा

खेलो इंडिया गेम्स में मध्यप्रदेश 39 स्वर्ण के अलावा 30 रजत और 27 कांस्य पदक के साथ कुल 96 पदकों के साथ अंक तालिका में तीसरा स्थान पर रहा। जबकि महाराष्ट्र और हरियाणा क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रहे। यह पहला मौका है, जब मध्यप्रदेश इतना ऊपर आया है। इसके साथ ही प्रदेश के कई ऐसे नवोदित खिलाड़ी भी सामने आए हैं, जिन्हें खेल के क्षेत्र में मध्यप्रदेश और देश का भविष्य कहा जा सकता है।

publive-image

इन खेलों के आयोजन से यह सुनिश्चित हो गया है कि मध्यप्रदेश बड़े खेलों के आयोजन के लिए तैयार हो गया है। मध्यप्रदेश में हुए इस पांचवे आयोजन की शुरूआत 31 जनवरी 2023 से हुई थी।जो 8 शहरों भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और खरगोन में आयोजित किए गए। इनमें करीब 6 हजार खिलाड़ियों और 2 हजार वॉलंटियर्स ने भाग लिया। सीएम शिवराज ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरा मध्यप्रदेश आनंद उत्सव में डूबा रहा। वहीं सीएम ने प्रदेश पर विश्वास और भरोसा करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में हमने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

विजेताओं को घर बुलाएंगे सीएम

publive-image

मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश के विजेता खिलाड़ियों को अपने निवास पर पुनः आमंत्रित करने की घोषणा की है। उन्होंने मंच से कहा कि मप्र के विजेता खिलाड़ियों को मैं अपने निवास पर एक बार फिर सम्मानित करना चाहता हूं। हालांकि, इसकी तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article