Khatron Ke Khiladi 13 Finalist: कौन-कौन पहुंचा ?टॉप तीन फाइनलिस्ट की लिस्ट में, शिव ठाकरे ने बढ़ाई धड़कनें

Khatron Ke Khiladi 13 Finalist: कौन-कौन पहुंचा ?टॉप तीन फाइनलिस्ट की लिस्ट में, शिव ठाकरे ने बढ़ाई धड़कनें

Khatron Ke Khiladi 13 Finalist: टेलीविजन चैनल कलर्स टीवी पर आने वाले शो खतरों के खिलाड़ी के 13वें सीजन के लिए अपडेट सामने आई है जहां पर शो नें आने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट में पहले तीन फाइनलिस्ट की जगह पक्की हो गई है। जो शो के दौरान खतरनाक स्टंट करते नजर आएगें।

जानिए टॉप 3 के नाम

यहां पर खतरों के खिलाड़ी 13 की मानें तो, कंटेस्टेंट की लिस्ट में पहले तीन नाम में ऐश्वर्या शर्मा टिकट टू फिनाले जीतकर सीधा फाइनलिस्ट बन गई हैं। वहीं पर इसके अलावा डिनो जेम्स और अरिजीत तनेजा ने टॉप तीन फाइनलिस्ट की लिस्ट में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब ये तीनों खतरों के खिलाड़ी 13 का विजेता बनने के लिए मुकाबला करेंगे। हालांकि इन नाम पर कोई ऑफिशियली बात सामने नहीं आई है।

1- ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma)

'खतरों के खिलाड़ी 13' को लेकर खबर है कि ऐश्वर्या शर्मा ने टिकट टू फिनाले हासिल कर लिया है और शो की पहली फाइनलिस्ट भी बनी हैं। ऐश्वर्या को इस बात के लिए हर किसी ने बधाई भी दी थी।

Khatron Ke Khiladi 13: Aishwarya Sharma SHUTS PREGNANCY Reports; REVEALS  The REAL REASON Why She QUIT 'Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin'

2- अर्जित तनेजा (Arjit Taneja)

'खतरों के खिलाड़ी 13' के फाइनलिस्ट बनने वालों में एक्टर अर्जित तनेजा का नाम भी शामिल है। बताया जा रहा है कि उन्होंने भी टास्क पूरे करते हुए फाइलिस्ट का मुकाम हासिल किया है।

Arjit Taneja: I've given up cheat days, that's how much Khatron Ke Khiladi  13 matters to me - Times of India

3- डीनो जेम्स (Dino James)

'खतरों के खिलाड़ी 13' में हाथ आजमाने वाले डीनो जेम्स ने भी फाइलिस्ट का मुकाम हासिल किया है। बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या, अर्जित और डीनो जेम्स टॉप 3 कंटेस्टेंट्स बने हैं।

Stream Dino James music | Listen to songs, albums, playlists for free on  SoundCloud

शिव ठाकरे है शो के हाइलाइट्स

यहां पर खतरों की खिलाड़ी 13 में सबसे बड़ी हाइलाइट शिव ठाकरे हैं। बिग बॉस 16 के बाद से उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग केकेके 13 में उनका इंतजार कर रही है।एक फैन पेज ने शिव ठाकरे को लेकर जानकारी शेयर की है। रिपोर्ट के अनुसार, शिव ठाकरे का नाम टॉप 4 में शामिल है, लेकिन अब वो टॉप 3 में पहुंच पाए या नहीं इसकी अभी पक्की खबर सामने आनी बाकी है।

Bigg Boss 16 Contestant Shiv Thakare Got Rohit Shetty Show Khatron Ke  Khiladi Season 13 As Per Report | Bigg Boss 16 में आते ही चमकी Shiv Thakare  की किस्मत! इस पॉपुलर

पढ़ें ये भी-

MP Breaking News: PM Modi के बाद अब राहुल गांधी आएंगे शहडोल, इस दिन करेंगे चुनावी शंखनाद

Bael Patra Benefits: दिल की सेहत के लिए फायदेमंद है भगवान शिव का प्रिय बेलपत्र, जानें इसके और भी लाभ

Arthana Binu: अभिनेत्री ने पिता पर लगाया आरोप, जान से मारने की देता है धमकी

MP News: पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह बीजेपी में शामिल, वीडी शर्मा की मौजूदगी में ली सदस्यता

MP Anupurak Budget: मानसून सत्र में अनुपूरक बजट लाएगी सरकार, इन अतिरिक्त प्रावधानों को मिलेगी जगह

15 जुलाई से शुरू होगा शो

आपको बताते चलें कि, रोहित शेट्टी का धमाकेदार शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' इसी महीने की 15 जुलाई से कलर्स टीवी पर दस्तक देगा। बता दें कि केपटाउन की शूटिंग पूरी करके रोहित शेट्टी सहित पूरी टीम मुंबई वापिस आ चुकी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article