Khatija Rahman: ए आर रहमान की लाडली की हुई सगाई, फोटो शेयर कर यूं जाहिर की खुशी

Khatija Rahman: ए आर रहमान की लाडली की हुई सगाई, फोटो शेयर कर यूं जाहिर की खुशी Khatija Rahman: AR Rahman's beloved engaged, expressed happiness by sharing photos

Khatija Rahman: ए आर रहमान की लाडली की हुई सगाई, फोटो शेयर कर यूं जाहिर की खुशी

AR Rahman Daughter Engagement: मशहूर संगीतकार ए आर रहमान की बड़ी बेटी खतीजा रहमान ने रविवार को ऐलान किया कि उन्होंने रियासद्दीन शेख मोहम्मद से मंगनी कर ली है।खतीजा रहमान भी संगीतकार हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर मोहम्मद के साथ अपनी तस्वीरों को पोस्ट किया है। मोहम्मद ध्वनि इंजीनियर हैं। दोनों ने 29 दिसंबर को मंगनी की है। खतीजा ने कहा, “ अल्लाह के करम से, मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने रियासद्दीन शेख मोहम्मद से मंगनी कर ली है जो आकांक्षी उद्यमी और ऑडियो इंजीनियर हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मंगनी 29 दिसंबर को मेरे जन्मदिन पर हुई और इस दौरान परिवार के करीबी सदस्य और प्रियजन मौजूद रहे। शुक्रिया।” पिछले साल खतीजा ने ‘रॉक ए बाय बेबी’ गाने को अपनी आवाज़ दी थी जो कृति सैनॉन अभिनीत ‘मिमि’ फिल्म में था। इस गाने में उनके पिता एआर रहमान ने संगीत दिया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article