खरगोन से फरीद शेख की रिपोर्ट
खरगोन : खरगोन जिले के खलघाट पुल पर एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी। युवक नदी के पुल पर सेल्फी लेने के बहाने रुका था। कुछ देर बाद वह अपने ही परिवार के सामने नर्मदा नदी में कूद गया।
घटना देर शाम पानवा की माता धार्मिक स्थल से लौटते समय हई। बताया जा रहा युवक पिछले कुछ दिनों से तनाव में था।
पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें युवक की तलाश में जुटी
युवक को नदी से खोजने के लिए पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें लगातार प्रयास कर रही है। मौके पर एनडीआरएफ और पुलिस टीम तैनात है अभी तक युवक का कुछ पता नहीं लग सका है।
परिवार के सामने उठाया आत्मघाती कदम
इस आत्मघाती कदम युवक ने क्यों उठाया इसके पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। युवक अपनी बेटी और पत्नी के साथ जा रहा था। पुल पर आते ही उसने अपनी बाइक रोकी और वह नदी में कूद गया।
युवक का रेस्क्यू जारी
खलटाका चौकी पुलिस और एनडीआरएफ टीम रेस्क्यू में जुटी हैं। अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है। नदी की गहराई और बहाव अधिक है, इसलिए यह संभावना जताई जा रही है कि युवक बह कर दूर चला गया होगा।