Khargone: BJP पार्षद की तेज आवाज बर्दाश्त नहीं कर पाए CMO, पहले हाथ जोड़कर रोए फिर पहुंच गए अस्पताल!
एमपी के खरगोन से सामने आया ये वीडियो चौंकाने वाला है… यहां सनावद नगर पालिका सीएमओ बीजेपी पार्षद से बहस करते दिख रहे हैं, अचानक वो हाथ जोड़कर हैं रोने लगते हैं… तभी अचानक उनके सीने में दर्द होता है और वो गश्त खाकर कुर्सी पर गिर जाते हैं.. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.. दरअसल, खरगोन जिले के सनावद नगर पालिका सीएमओ के ऑफिस में बीजेपी पार्षद और सीएमओ के बीच अवैध नल कनेक्शन की कार्रवाई को लेकर कहासुनी हो गई. जिसमें सीएमओ की तबियत बिगड़ गई, और घटना के बाद अब नगर पालिका के कर्मचारी भाजपा पार्षद के खिलाफ लामबंद हो गए है.