Khargone Accident: खरगोन में बड़ा हादसा, ट्रक पलट ने तीन किसानों की मौत, पांच घायल

Khargone Accident: खरगोन में बड़ा हादसा, ट्रक पलट ने तीन किसानों की मौत, पांच घायलKhargone Accident: Big accident in Khargone, truck overturned, killed three farmers, injured five

Khargone Accident: खरगोन में बड़ा हादसा, ट्रक पलट ने तीन किसानों की मौत, पांच घायल

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक ट्रक के पलट जाने से उसमे सवार तीन किसानों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। भीकनगांव थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने बताया कि दुर्घटना रविवार रात उस समय हुई जब बिलखेड़ गांव के किसान अपनी मिर्च की फसल को बाजार में बेचने के लिए जा रहे थे।

भीकनगांव कस्बे के लगभग एक किलोमीटर दूर वाहन के सामने अचानक आए एक खरगोश को बचाने की कोशिश में ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। अधिकारी ने कहा कि हादसे में तीन किसानों की मौत हो गई और चार किसानों और वाहन चालक सहित पांच अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सुनील मेहताब, उनके चचेरे भाई सुनील नहल और उनके बहनोई जयपाल जमरे तौर पर हुई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article