Khandwa News: "लुटेरी दुल्हन" गैंग का खुल गया राज, कुछ इस तरह की धोखाधड़ी, अब हुआ यह हाल

खंडवा। Khandwa News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में शादी को लेकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है, जिसमें ठग दुल्हन और दलाल...

Khandwa News:

खंडवा। Khandwa News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में शादी को लेकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है, जिसमें ठग दुल्हन और दलाल मिलकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। पुलिस ने दुल्हन और दलाल पिता-पुत्र पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, जामली कला में रहने वाले शिवा की शादी नहीं होने का फायदा उठाकर इस ठग गैंग ने पीड़ित परिवार का फायदा उठाया और शादी करवाने के नाम पर 57 हजार रुपए ठग लिए। वहीं, जब परिवार सारी तैयारी कर शादी के लिए कोर्ट पहुंचा तो दुल्हन वहां से भाग निकली, जिसके बाद परिवार ने दुल्हन और ठग बाप-बेटे की जोड़ी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

दुल्हन पहसे से शादीशुदा थी

पुलिस के मुताबिक ठग दुल्हन पहसे से शादीशुदा है और ये सभी ठगी का ही काम करते हैं। पीड़ित युवक और उसके पिता ने दलाल के बेटे और दुल्हन को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। मामले को समझने के बाद पुलिस ने केस दर्ज करते हुए फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि खंडवा में एक जोड़ा कोर्ट मैरिज करने के लिए पहुंचा था, लेकिन यहां पूरी प्रक्रिया होने से पहले ही दुल्हन भागने लगी। दुल्हन वहां से भाग पाती इससे पहले ही दूल्हे और उसके पिता ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

खंडवा के जामली कला का है आरोपी

पीड़ित युवक शिवा खंडवा के जामली कला का रहने वाला है। उसके पिता लिंबाजी ओसवाल बेटे की शादी को लेकर परेशान थे। इसी बीच वह राईखेड़ी के संतोष और उसके बेटे धर्मेंद्र के संपर्क मे आए। आरोपियों ने औरंगाबाद की लड़की से विवाह करा दिया और 20 हजार रुपए लिए, लेकिन लड़की तीन दिन रही फिर भाग गई।

आरोपियों से रुपए वापस मंगाए जाने पर उन्होंने कहा कि हम दूसरी अच्छी लड़की से शादी करवा देंगे, जिसके बाद वह दूसरा रिश्ता लेकर पीड़तों के पास आए थे। इस दूसरी शादी के लिए भी आरोपियों ने 37 हजार रुपए लिए थे, लेकिन कोर्ट मैरिज करते समय दुल्हन भागने लगी।

दलाल पिता-पुत्र पर धोखाधड़ी का केस

दलाल पिता-पुत्र जिस दूसरी लड़की को लेकर आए थे उसने अपना नाम संध्या बताया और कहा कि पुणे की रहने वाली है और अनाथ है। पूरे मामले में खंडवा के कोतवाली थाने में दुल्हन और दलाल पिता पुत्र पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है। फरार संतोष की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस जुटी हुई है।

शादी के लिए लड़कियां नहीं मिलने से परेशान लोगों को इस तरह की गैंग निशाना बनाती है। उनसे रुपए मांगे जाते हैं और फिर उन्हें ठग कर दुल्हन और दलाल फरार हो जाते हैं। इस तरह के पहले भी कई मामले खंडवा में सामने आ चुके है। अब इनके पकड़ में आने के बाद पुलिस अन्य मामले को लेकर भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- 

Heron Mark 2 Drones: भारत का यह नया हथियार पाकिस्तान और चीन पर रखेगा नज़र, जानें इसकी खासियत

Education Ministry: जादवपुर विश्वविद्यालय, जामिया हमदर्द को नहीं मिलना चाहिए IoE टैग, UGC और EEC ने शिक्षा मंत्रालय से की सिफारिश

Independence Day 2023: पीएम मोदी ने बदली अपनी सोशल मीडिया डीपी, लोगों से भी तिरंगे की तस्वीर लगाने की अपील की

Aaj ka Rashifal: मिथुन और धनु राशि के जातकों का दिन आज सकारात्मक रहेगा, जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

TSPSC Group 2 Exam: स्थगित हुए पीएससी एग्जाम, जानें भर्ती के लिए कितना करना होगा इंतजार

Khandwa News, robber bride, fake wedding news, mp hindi news

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article