ट्रेन में बिगड़ी यात्रियों की तबीयत: एक ही परिवार के 15 से ज्यादा लोगों को हुई उल्टी-दस्त की शिकायत; इलाज के बाद रवाना

Khandwa News: ट्रेन में बिगड़ी यात्रियों की तबीयत: एक ही परिवार के 15 से ज्यादा लोगों को हुई उल्टी-दस्त की शिकायत; इलाज के बाद रवाना

ट्रेन में बिगड़ी यात्रियों की तबीयत: एक ही परिवार के 15 से ज्यादा लोगों को हुई उल्टी-दस्त की शिकायत; इलाज के बाद रवाना

हाइलाइट्स

  • ट्रेन में बिगड़ी यात्रियों की तबीयत
  • सभी को उल्टी-दस्त की हुई शिकायत
  • खंडवा स्टेशन पर 3 टेबल लगाकर किया इलाज

Khandwa News: मध्य प्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बुधवार सुबह अजमेर से औरंगाबाद जा रहे एक ही परिवार के 15 से ज्यादा लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। आपको बता दें कि सभी को उल्टी और दस्त की शिकायत थी। सभी को स्टेशन पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने दवा दी। इसके बाद करीब 10 मिनट लेट तक ट्रेन भी देरी से रवाना हुई।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1818586462356402228

इसकी सूचना खंडवा (Khandwa News) रेलवे स्टाफ को सुबह ही दे दी गई थी कि हिसार-हैदराबाद एक्सप्रेस में 15 लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत है। ऐसी आशंका है कि उन्हें फूड पॉइजनिंग हुआ है। सूचना के बाद रेलवे स्टाफ अलर्ट हो गया और जिला अस्पताल से डॉक्टरों की टीम भी बुलवा ली।

Khandwa-News

रात में अचानक बिगड़ी तबीयत

जिस ट्रेन में परिवार बैठा था वो सुबह करीब 11.15 बजे खंडवा पहुंची थी। परिवार की नगमा सैय्यद के मुताबिक, हम सभी लोग औरंगाबाद में रहते हैं। 2 दिन हम अजमेर शरीफ दरगाह गए थे।

परिवार में 12 महिला और पुरुष हैं। साथ में 3 बच्चे हैं। अजमेर से हम मंगलवार रात औरंगाबाद वापसी के लिए ट्रेन में बैठे थे। इसके बाद रात में हमें उल्टियां होने लगीं। बच्चों को दस्त की शिकायत हो गई। इसके बाद हमनें रेलवे स्टाफ को ये समस्या बताई। रेलवे स्टाफ ने बताया कि खंडवा स्टेशन (Khandwa News) पर इलाज किया जाएगा।

नगमा सैय्यद की मानें तो शायद रात में अजमेर में बाहर का खाना खाने से की वजह से तबीयत बिगड़ी है।

परिवार का 3 टेबल लगाकर किया इलाज

Khandwa-News

इधर, तबीयत खबर की खबर लगते ही खंडवा स्टेशन पर एक घंटे पहले ही मेडिकल स्टाफ को तैनात कर दिया था। सभी यात्रियों को स्टेशन पर उतारा और तीन टेबल लगाकर सभी लोगों का चेकअप किया।

सभी को दवा और ORS दिया। इसके साथ ही ब्लड प्रेशर भी चेक किया गया। सभी के उपचार करके करीब 10 मिनट बाद उसी ट्रेन से रवाना किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: MP में 22 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट: अगले 4 दिन स्ट्रॉन्ग सिस्टम रहेगा एक्टिव, जानें कहां कितना गिरा पानी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article