5th Jan Ashirwad Yatra: खंडवा में नितिन गडकरी ने बोले,'किसानों के वाहन बायो फ्यूल पर चलेंगे'

नितिन गडकरी ने कहा कि हमने सपना देखा था कि किसान अन्नदाता नहीं, किसान ऊर्जादाता बनेगा। ये सपना पूरा हो रहा है।

5th Jan Ashirwad Yatra: खंडवा में नितिन गडकरी ने बोले,'किसानों के वाहन बायो फ्यूल पर चलेंगे'

खंडवा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खंडवा में बीजेपी की 5वीं जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री उषा ठाकुर समेत कई नेता मौजूद रहे। नितिन गडकरी ने कहा कि हमने सपना देखा था कि किसान अन्नदाता नहीं, किसान ऊर्जादाता बनेगा। ये सपना पूरा हो रहा है।

किसानों के तैयार किए इथेनॉल से टोयटा की गाड़ी चली। विस्तारा का हवाई जहाज किसानों के बॉयो फ्यूल पर आया। और अब किसान के तैयार किए गए इथेनॉल से वाहन चलेंगे।इस तरह किसान ऊर्जादाता बनेगा।

खंडवा को दी कई सौगातें

इसके अलावा गडकरी ने कहा कि इंदौर से हैदराबाद का हाईवे बन रहा है। इंदौर से खंडवा तक 34 किमी मार्ग में दो टनल भी बना रहे हैं। इंदौर से ओमकारेश्वर जाने के लिए अभी 3 घंटे लगते हैं। अब एक घंटा लगेगा। साथ ही खंडवा को कई सौगात दी।

सीएम शिवराज की गडकरी ने की तारीफ

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सीएम शिवराज की तारीफ करते हुए कहा हर हाथ को काम, हर खेत को पानी की बात को हाथ में लेकर शिवराज ने कृषि उत्पादन बढ़ाया है। इसलिए प्रदेश को कृषि उत्पादन के क्षेत्र में 7 बार पुरूस्कार से भी नवाजा गया है। मप्र में सिंचाई का रकवा भी बढ़ गया है। जिससे अब किसानों की उपज भी बढ़ी है। आज मप्र पुराने बीमारू से अब विकासशील राज्य की श्रेणी में शामिल हो गया है।

रीवा के सेमरिया पहुंची जन आशीर्वाद  यात्रा

चित्रकूट से शुरू हुई बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा रीवा के सेमरिया विधानसभा पहुंची। यात्रा शामिल होने रीवा आए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विपक्ष पर निशाना साधा है। वहीं नीमच में जन आशीर्वाद यात्रा पर हुए हमले को लेकर मंत्री मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने लोगों को उकसा रहे हैं।

मंत्री नरोत्तम मिश्रा हुए शामिल

पहले के बयानों में कांग्रेस के नेताओं ने हमले की बात कही थी। जन आशीर्वाद यात्रा का हमलावार खेमा गुर्जर पर FIR दर्ज की जा चुकी है। ये कांग्रेस से जुड़े हुए लोग हैं। इसके अलावा उदय निधि स्टालिन के सनातन पर दिए बयान पर मंत्री मिश्रा ने कहा कि स्टालिन को सनातन धर्म से इतनी दिक्कत हो रही है। तो वो अपना नाम बदलकर जनरल डायर स्टालिन रख लें।

ये भी पढ़ें:

Thank You For Coming Trailer: ‘वीरे दी वेडिंग’ के बाद सामने आया ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ का ट्रेलर, देखें क्या है फिल्म का विषय

Vastu Tips: बिना पैसे खर्च किए ऐसे सही करें घर का वास्तु, दूर होंगे गृह दोष और नकारात्मकता

निगम आयुक्त से नाराज होकर भाजपा पार्षद दल ने जड़ा ऑफिस में ताला, जानें पूरी खबर

सिर पर पंख वाली टोपी और कु्र्ता पहने सलमान खान ने शूट किया ‘बिग बॉस 17’ का प्रोमो, जानिए शो से जुड़ी डिटेल्स

Jawan Advance Booking Collection: रिलीज से एक दिन पहले एडवांस बुकिंग में ताबड़तोड़ कलेक्शन, जाने पूरी खबर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article