Khandwa News: खंडवा में मीट मार्केट हटाने पहुंची नगर निगम की टीम, कांग्रेसियों का विरोध देख लौटी वापस, जानें पूरा मामला

Khandwa News: खंडवा में, बुधवारा बाजार में दशकों पुराने मीट मार्केट को हटाने का प्रयास करते समय नगर निगम की एक टीम को स्थानीय लोगों और कांग्रेस नेताओं के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा।

Khandwa News

रिपोर्ट- शेख रेहान, खंडवा

Khandwa News: खंडवा के बुधवारा बाजार में आज मटन मार्केट हटाने गई नगर निगम के अमले को विरोध का सामना करना पड़ा। अतिक्रमण हटा रही JCB मशीन पर लोग चढ़ गए और जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ा, तो नगर निगम के अधिकारी बिना कार्रवाई किए, मौके से वापस लौट गए।

JCB पर खड़े होकर रोका रास्ता 

शहर के बुधवारा बाजार में बरसों पुराना मटन मार्केट को तोड़ने के लिए आज निगम का आमला पहुंचा था, इस दौरान वहां लोगों की भीड़ लग गई । इसके बाद, वहां कांग्रेस पार्षद इकबाल कुरैशी भी आ गए और अधिकारियों को मटन मार्केट नहीं हटाने की चेतावनी दी।

वहां मौजूद भीड़ ने जमकर हंगामा किया। यही नहीं लोग निगम की जेसीबी मशीन पर खड़े हो गए और रास्ता रोक दिया। विरोध बढ़ा तो निगम के अधिकारी बिना कार्रवाई के ही लौट गए।

जल्द होगी दुबारा कार्रवाई

डिप्टी कमिश्नर सचिन सितोले ने बताया कि ये नगर निगम का मटन मार्केट है जो के काफी पुराना है जिससे तोड़ा जा रहा है। इसके बाद यहां नए दुकानों को बनाया जाएगा। हालांकि कुछ लोग विरोध कर रहे है, उन्हें फिलहाल समझाया जा रहा है, लेकिन जल्द फिर से दुबारा कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें:  MP के अतिथि शिक्षकों के लिए जरूरी खबर: 30 अप्रैल 2025 तक बढ़ाई गई सेवाएं, इस वजह से लिया गया फैसला

लोगों की रोजी रोटी पर संकट

वही विरोध कर रहे लोगों का कहना है ये बरसों पुराना मटन मार्केट है अगर इससे तोड़ दिया जाएगा तो लोगों को रोजी रोटी का संकट आ जाएगा। हम चाहते हैं की मार्केट को तोड़कर जो दुकानों नई बनाई जाएंगी वह दुकानों हम लोगों को दी जाए।

मुरैना में नौकरी दिलाने के नाम पर नगर पालिका अध्यक्ष के पति ने की ठगी, पीड़ितों पर ही दर्ज कराया मुकदमा

morena fraud news

Morena Fraud News: मुरैना के कैलारस नगर पालिका परिषद में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है, जहां नगर पालिका अध्यक्ष अंजना बंसल के पति बृजेश बंसल पर बेरोजगार युवाओं को झांसा देकर बड़ी रकम वसूलने का आरोप लगा है।

पीड़ित नरोत्तम धाकड़ का आरोप है कि बृजेश बंसल ने उसके बेटे की नगर पालिका में नौकरी लगवाने के एवज में 8 लाख रु की मांग की। नौकरी की आस में नरोत्तम धाकड़ ने अपनी जमीन बेचकर यह रकम दी, जिसके बाद उसके बेटे की नियुक्ति हो गई और कुछ महीनों तक वेतन भी उनके खातों में आता रहा। पढ़ें पूरी खबर..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article