Khandwa Lok Sabha By Election : बीजेपी युवा मोर्चा ने कहा, 'कांग्रेस ने युवाओं को भैंस चराने की दी ट्रेनिंग'

Khandwa Lok Sabha By Election : बीजेपी युवा मोर्चा ने कहा, 'कांग्रेस ने युवाओं को भैंस चराने की दी ट्रेनिंग'

खंडवा। लोकसभा उपचुनाव से पहले राजनीतिक Khandwa Lok Sabha By Election सरगर्मियां बढ़ गई है। यहां प्रदेश के नेताओं के दौरे हो रहे हैं। बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार खंडवा पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

कांग्रेस झूठ के दम पर सत्ता में आई
उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने युवाओं को भैंस चराने और बैंड बजाने की ट्रेनिंग कराई, वो कांग्रेस अब प्रधानमंत्री के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में किस मुंह से मना रही है। कांग्रेस झूठ के दम पर सत्ता में आई थी। उप चुनाव की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि, बीजेपी हमेशा चुनावी तैयारियों में रहती है।

काम करेंगे और जीत दिलाएंगे
वैभव पवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिसको भी टिकट देगी हम लोग पूरे दम के साथ उसके लिए काम करेंगे और जीत दिलाएंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article