Khandwa Lok Sabha By Election : कांग्रेस और भाजपा में खंडवा लोकसभा सीट से इन नेताओं को टिकट देने की है चर्चा

कांग्रेस और भाजपा में खंडवा लोकसभा Khandwa Lok Sabha By Election : सीट से इन नेताओं को टिकट देने की है चर्चा

Khandwa Lok Sabha By Election : कांग्रेस और भाजपा में खंडवा लोकसभा सीट से इन नेताओं को टिकट देने की है चर्चा

भोपाल। प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों Khandwa Lok Sabha By Election  और एक लोकसभा सीट पर उप चुनाव होना है। तारीखों का भले ही अभी एलान न हुआ हो, लेकिन कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है। उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रभारी तय कर दिए है। पीसीसी ने आज युवाओं को उपचुनाव की सीटों का प्रभार दिया है। कांग्रेस के कब्जे वाली सीट जोबट पर विधायक रवि जोशी को प्रभारी बनाया गया है।

पार्टी जल्द फैसला ले सकती है

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर के निधन के बाद खाली हुई पृथ्वीपुर सीट को जीतने के लिए कांग्रेस ने विधायक प्रवीण पाठक और मनोज चावला को प्रभारी बनाया है। बीजेपी के कब्जे वाली रैगांव के लिए लखन घनघोरिया को जिम्मेदारी दी गई है। खंडवा लोकसभा सीट के लिए फिलहाल प्रभारी तय नहीं हुए हैं। इस पर पार्टी जल्द फैसला ले सकती है।

रणनीति तैयार कर रही कांग्रेस
उधर कांग्रेस ने दमोह उपचुनाव की तरह तीनों विधानसभा सीटों को जीतने के लिए रणनीति तैयार कर रही है। कांग्रेस ने जिस तरह से दमोह में जनता से सीधे संवाद के माध्यम से उपचुनाव जीता था। इसी पैटर्न को आने वाले उपचुनावों में भी लागू किया जाएगा।

इन नामों पर चल रही चर्चा
खंडवा लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस की ओर से अरुण यादव की दावेदारी लगभग तय मानी जा रही है। हालांकि कांग्रेस यहां से किसे अपना प्रत्याशी बनाती है अभी तक इस बारे में किसी का बयान सामने नहीं आया है। वहीं भाजपा किसे अपना प्रत्याशी बनाती है इसको लेकर भी अभी तक किसी का बयान सामने नहीं आया है। लेकिन मीडिया में अर्चना चिटनीस, कृष्णमुरारी मोघे और कैलाश विजयवर्गीय का नाम जोरों पर चल रहा है। अब इन तीन नेताओं के नामों की चर्चा में आने से कार्यकर्ताओं में असमंजस बरकार है। वहीं भाजपा की ओर से राजपाल सिंह तोमर के नाम पर भी मंथन चल रहा है। अब देखना होगा कि पार्टी किसे अपना प्रत्याशी बनाती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article