Khandwa Junction: खंडवा रेलवे स्टेशन पर रविवार को सुबह 6.40 बजे प्लेटफार्म नंबर दो पर शार्ट सर्किट हुआ जिसकी वजह से आग लग गई। जिसमें पानी बॉटल भरने वाले आरओ वाटर सिस्टम में अचानक आग लग गई। यहां दानापुर एक्सप्रेस आकर खड़ी ही हुई थी कि, आग अचानक बढ़ने लगी। आग को बढ़ते देख स्टेशन पर मौजूद कुलियों ने आग को बुझाने में मदद कि थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई।
आग को बढ़ते देख रेलवे पुलिस भी मौके पर आकर आग बुझाने का प्रयास करने लगी। थोड़ी देर बाद आग पर काबू पा लिया गया।आग की वजह से 35 मिनट तक दानापुर एक्सप्रेस को रोका गया। आग बुझाने के लिए अग्निशमन सिलेंडर भी काम आए। पानी का इंतजाम कर आग बुझा दी गई। बताते हैं कि, कई दिनों से आरओ वाटर सिस्टम बंद पड़ा हुआ है। इसी कारण शार्ट सर्किट से पहले धुआं उठा फिर अचानक आग की लपटे शुरू हो गई। सवाल कई उठ रहे है कि, हाल ही में रेलवे के जीएम भी यहां का दौरा कर चले गए हैं।
देखिए वीडियो
खंडवा जंक्शन : बंद पड़ी वॉटर वेंडिंग मशीन में लगी आग
.#Khandwa pic.twitter.com/IcUkyCgeXI— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 26, 2023