खंडवा। रविवार को दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें डिप्टी रेंजर समेत दो वन रक्षकों की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये अधिकरी और कर्मचारी गोपनीय मिशन पर जा रहे थे। जहां इनकी कार पेड़ से टकराकर पलट गई। जिसके कारण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। कार ड्राइवर की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना पिपलोद थाना अंतर्गत रामपुर- कुमठा गांव के बीच की बताई जा रही है।
पुलिस और अधिकारी मौके पर मौजूद —
घटना की सूचना मिलते ही गांव वालों की मदद से घायल ड्रायवर को क्षतिग्रस्त कार से निकालकर अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
इन्होंने गंवाई अपनी जान —
पिपलोद थाना पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फॉरेस्ट रेंज सिंगाजी जिला खंडवा के सेल्दा में पदस्थ डिप्टी रेंजर जगदीश पिता नत्थू सिंह मारू (58) निवासी भावसिंहपुरा जिला खरगोन, मदनी बीट के वन रक्षक हिमांशु पिता पन्ना लाल वर्मा (23) निवासी खंडवा, काला आम बीट के सूर्यकांत पिता चुन्नीलाल मेहरा (36) निवासी पिपरिया जिला होशंगाबाद की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि कार चालक पंकज ढाकसे जो हरसद छनेरा का निवासी है, उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
गोपनीय अभियान के लिए जा रहे थे —
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन अधिकारी व कर्मचारी एक गोपनीय अभियान के तहत बुरहानपुर के नावरा रेंज में जा रहे थे। जहां उन्होंने अतिक्रमण हटाने संंबंधी के गोपनीय अभियान में शामिल होना था। जो कार छतिग्रस्त हुई है। उसका एमपी 12 सीए 7881 है। ये कारण वन रक्षक सूर्यकांत मेहरा के नाम पर रजिस्टर्ड है। घटना के दौरान यही कार थी जिसमें चारों लोग सवार थे। जो नीम के पेड़ से टकराने के बाद खेत में पलटी।
डीएफओ पहुंचे अस्पताल
मृतकों के शव और घायल को जिला अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलने के बाद डीएफओ सुधांशु शेखर समेत वन विभाग के कई अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। यहां अधिकारियों ने मृतकाें के परिजनों को ढाढ़स बंधाया।