MP News: एमपी के खंडवा में आतंकी संगठन से जुड़े होने के शक में पुलिस ने एक संदेही को गिरफ्तार किया है. एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड ने गुरुवार को तड़के सुबह करीब 4 बजे खंडवा से आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से कनेक्शन रखने के आरोप में फैजान शेख (34) नाम के युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस का दावा है कि उसके पास से आतंकी साहित्य और कुछ संदिग्ध सामग्री बरामद हुई है. वह पेशे से मैकेनिक है.जो कंजर मोहल्ला से पकड़ा गया है.
MP News: CM Mohan Yadav ने खंडवा में आतंकियों को पकड़ने पर पुलिस को बधाई दी#MadhyaPradesh #madhyapradeshnews #MPNews #MohanYadav #khandwa #terrorists pic.twitter.com/ycPcxWn0Y0
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 4, 2024
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एमपी पुलिस को दी बधाई
पुलिस की कार्रवाई पर सीएम मोहन यादव ने पुलिस को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि खंडवा में आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े संदेही को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. आंतकी देश के लिए खतरा है. मध्यप्रदेश पुलिस हर तरह की चुनौती से निपटने समक्ष है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश की पुलिस सजग है। हम प्रदेश में किसी भी आतंकवादी या अपराधी के इरादे सफल नहीं होने देंगे।
— Home Department, MP (@mohdept) July 4, 2024
फैजान के पास एटीएस को मिला ये सामान
एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि फैजान लोन वुल्फ अटैक (बिना किसी पार्टनर) के एमपी में सेना से जुड़े कुछ लोगों पर अटैक की योजना बना रहा था. वह सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद से संबंधित वीडियो अपलोड करता था. उसके पास से जो वीडियो फुटेज मिले हैं उनमें इस्लामिक स्टेट का जिक्र है. फैजान के संबंध प्रतिबंधित संगठन सिमी के सदस्यों से भी होने के सबूत मिले हैं. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी फैजान सुरक्षा बलों पर हमले की साजिश रच रहा था.
करीब एक साल पहले रकीब नाम का युवक भी पकड़ाया था
एटीएस ने इस सिलसिले में शहर के खानशाहवली क्षेत्र से करीब एक साल पहले रकीब नाम के युवक को पकड़ा था. रकीब के पास से पुलिस को भारी मात्रा में आतंकी सामग्री बारामद हुई थी. उस समय एनआईए ने भी रकीब के घर पर सर्च किया था. जांच में सामने आया था कि किसी बड़े हमले की साजिश रकीब रच रहा था. रकीब इंटरनेट और सोशल मीडिया के जरिए मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल में अपना नेटवर्क फैला रहा था. उसके पास मिले दस्तावेजों में इस बात का खुलासा हुआ था. जिन दो लोगों को एटीएस ने हिरासत में लिया है.