Khandwa Accident: दुर्गा विसर्जन हादसे के मृतकों का अंतिम संस्कार, खंडवा में पीड़ित परिवारों से मिले सीएम मोहन यादव

मध्य प्रदेश के खंडवा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार को सभी शवों का अंतिम संस्कार किया गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया है।

Khandwa Accident: दुर्गा विसर्जन हादसे के मृतकों का अंतिम संस्कार, खंडवा में पीड़ित परिवारों से मिले सीएम मोहन यादव

हाइलाइट्स

  • खंडवा में दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 11 लोगों की मौत।
  • पाडलफाटा गांव में पसरा मातम, सभी शवों का अंतिम संस्कार।
  • PM मोदी और CM मोहन यादव ने जताया दुख, सहायता राशि का ऐलान।

Khandwa Durga Visarjan Tractor Trolley Accident: नवरात्रि के समापन पर जहां पूरा प्रदेश मां दुर्गा के विसर्जन में लीन था, वहीं खंडवा के अर्दला गांव में खुशियां मातम में बदल गई। गुरुवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में पलटने से 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में कई परिवारों ने अपने मासूम बच्चों को खो दिया। गांव में हर तरफ सन्नाटा पसरा है, और हर आंख नम है। शुक्रवार को गांव में 11 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया।

खंडवा में हुए इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहरा शोक जताया है। राज्य सरकार के साथ ही पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता राशि का ऐलान किया है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1974040718055293155

खंडवा के पाडलफाटा पहुंचे सीएम मोहन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार की दोपहर खंडवा जिले के पाडलफाटा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने दुर्गा विसर्जन के दौरान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से मुलाकात दुख जताया। मुख्यमंत्री ने लगभग 25 मिनट तक पीड़ित परिजनों से संवेदनात्मक बातचीत की।

मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार शोक संतप्त परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त, घायल व्यक्तियों को 50-50 हजार रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि जामली गांव के उन वीर युवाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने संकट की घड़ी में साहस दिखाते हुए कई लोगों की जान बचाई।

खंडवा जाने से पहले बंसल न्यूज पर बोले सीएम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खंडवा में हुए हादसे पर गहरा दुख जताते हुए बंसल न्यूज पर कहा, "इस घटना से मन व्यथित है, रातभर नींद नहीं आई।" उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर खंडवा जाने फैसला लिया और परिजनों से मिलने रवाना हुए। सीएम ने ट्रैक्टर चालकों को भी हिदायत दी कि वे किसी भी परिस्थिति में जान जोखिम में न डालें।

खंडवा हादसे पर पीएम मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खंडवा में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि, “खंडवा में हुए हादसे से उत्पन्न जनहानि अत्यंत पीड़ादायक है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

प्रधानमंत्री ने इस दुखद घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने की घोषणा की है। इसके साथ ही घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

सरकार की इस पहल का उद्देश्य प्रभावित परिवारों को इस संकट की घड़ी में सहारा देना है।


खंडवा हादसे से प्रदेशभर में शोक की लहर

गुरुवार को खंडवा जिले में हुए दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हर्षोल्लास भरा माहौल में मातम में बदल गया। यहां पंधाना क्षेत्र के गांव में विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली असंतुलित होकर तालाब में पलट गई। इस हादसे में 8 मासूम बच्चियों समेत 11 लोगों की जान चली गई। मृतकों में 7 साल के बच्चे से लेकर 25 वर्ष तक के युवा शामिल हैं। करीब 35 से 40 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार थे, जिनमें से लगभग 10 लोग किसी तरह तैरकर बाहर निकलने में सफल रहे। तीन लोगों की हालत गंभीर है और उनका इलाज खंडवा जिला अस्पताल में जारी है।

publive-image

शव गांव पहुंचे तो फूट-फूटकर रो पड़े परिजन

शुक्रवार को गांव में जब मृतकों के शव पहुंचे, तो चारों ओर कोहराम मच गया। चीख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। परिजन बेसुध हो गए और कई महिलाएं विलाप करती हुई बेहोश हो गईं। परिजन लगातार रोते-बिलखते रहे। कई परिवारों ने अपने खेतों में ही अपनों का अंतिम संस्कार किया। संवेदनशील माहौल को देखते हुए प्रशासन ने पाडला फाटा गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। पंधाना सिविल अस्पताल से शवों को एक-एक कर एम्बुलेंस में गांव लाया गया, और हर शव के साथ परिजनों का दिल भी टूटता नजर आया।

पीड़ित परिवारों से मिले जीतू पटवारी

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी खंडवा पहुंचे, जहां उन्होंने दर्दनाक घटना में जान गंवाने वाले 11 लोगों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

पटवारी ने घटना को अत्यंत दुखद और हृदय विदारक बताया। उन्होंने कहा, "यह एक बेहद भयावह हादसा है। किसी परिवार की इकलौती संतान चली गई, तो किसी के घर की सभी बेटियाँ। कई परिवार बेहद गरीब हैं, जिनकी आर्थिक हालत पहले से ही कमजोर थी। ऐसे में यह हादसा उनके जीवन को और गहरे संकट में डाल गया है।"

publive-image

मुआवजा बढ़ाकर 1-1 करोड़ रुपए करने की मांग

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री की खंडवा आने को लेकर कहा कि "मुख्यमंत्री का यहां आना सकारात्मक पहल है, उन्होंने पहली बार संवेदनशीलता दिखाई है, इसके लिए उनका आभार। लेकिन अब जरूरी है कि सरकार केवल सांत्वना नहीं, ठोस मदद भी दे। हर पीड़ित परिवार को कम से कम 1-1 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाना चाहिए, ताकि वे दोबारा अपने जीवन को संभाल सकें।"

खबर अपडेट हो रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article