इन हालातों में हुई खान सर की शादी, स्टूडेंट्स भी सुनकर रह गए दंग, अब इस दिन होगी दावत.!
बिहार के मशहूर टीचर खान सर अपनी शादी की खबर को लेकर सुर्खियो में हैं… दरअसल खान सर ने अपनी क्लास में ही इस खबर पर मुहर लगाई है… क्लासरूम में उन्होंने बताया कि, जिस वक्त भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध चल रहा था, उसी समय मेरी शादी हुई, तो पूरा क्लास खुशी से झूम उठी. इसके बाद उन्होंने उस शादी के पीछे की कहानी सुनाई, खान सर ने बताया कि- उनकी शादी मई महीने की शुरुआत में हुई, लेकिन उन्होंने इसे जानबूझकर छिपाकर रखा. वजह थी भारत और पाकिस्तान के बीच उस समय चल रहा सैन्य तनाव. ऐसे माहौल में शादी का धूमधाम से आयोजन मुझे उचित नहीं लगा. देश की स्थिति को देखकर मैं खुद असमंजस में था कि शादी करूं भी या नहीं.हालात और माता-पिता की भावनाओं को समझते हुए उन्होंने आखिरकार शादी के लिए हामी भर दी, लेकिन एक शर्त रखी – किसी को भी शादी में नहीं बुलाया जाएगा. खान सर कहते हैं, मैंने पाकिस्तानियों को उनके अचानक किए गए हमले के लिए कोसा और शादी के लिए राजी हुआ, लेकिन यह तय किया कि इस शादी में कोई समारोह नहीं होगा.अब जब हालात सामान्य हो गए हैं तो खान सर ने अपने छात्रों से वादा किया है कि वे अब एक दावत का आयोजन करेंगे. उन्होंने कहा, अब जबकि युद्ध जैसी कोई बात नहीं रही, तो मैं आप सभी को दावत देने का वादा करता हूं, जो कि 6 जून को होगी.