London: खालिस्तानी समर्थकों का UK में भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़, विदेश मंत्रालय ने यूके राजनयिक को किया तलब

London: खालिस्तानी समर्थकों का UK में भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़, विदेश मंत्रालय ने यूके राजनयिक को किया तलब London: Khalistani supporters vandalize the Indian High Commission in UK, Foreign Ministry summons UK diplomat

London: खालिस्तानी समर्थकों का UK में भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़, विदेश मंत्रालय ने यूके राजनयिक को किया तलब

London: एक बार फिर खालिस्तानी समर्थकों ने विदेशों में मौजूद भारतीय उच्चायोग को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। हाल ही में खालिस्तानी समर्थकों ने लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ की घटना की। इस घटना के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिल्ली में सीनियर यूके राजनयिक को तलब किया है।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें खालिस्तनी समर्थक भारतीय झंडे को उतार खालिस्तानी झंडा लगाते दिख रहे है। यहां गौर करने वाली है बात यह है कि घटना के दौरान सुरक्षा में भारी कमी देखी गई। खालिस्तानी बड़े ही आराम से भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ करने नजर आए। देखें वीडियो...

जानकारी के मुताबिक, उच्चायोग में ब्रिटिश सुरक्षा की पूरी तरह से अनुपस्थिति के लिए एक स्पष्टीकरण की मांग की गई थी जिस वजह से परिसर में तोड़फोड़ की घटना हुई।

सुनक सरकार से तत्काल कदम उठाने की मांग करते हुए, विदेश मंत्रालय की आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा गया है, "यह उम्मीद की जाती है कि यूके सरकार आज की घटना में शामिल प्रत्येक व्यक्ति की पहचान, गिरफ्तारी और मुकदमा चलाने के लिए तत्काल कदम उठाएगी और कड़ी कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के उपाय किए जाएंगे। "

ब्रिटिश उच्चायुक्त ने की निंदा

इस मामले में भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्सिस ने आज यूनाइटेड किंगडम में भारतीय उच्चायोग पर हुए हमले की निंदा की। ब्रिटिश उच्चायुक्त ने ट्वीट किया, "मैं भारतीय उच्चायोग के लोगों और परिसर के खिलाफ आज की शर्मनाक हरकत की निंदा करता हूं-पूरी तरह अस्वीकार्य है।"

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article