Khajuraho Varanasi Vande Bharat: MP को मिली एक और वंदे भारत एक्सप्रेस, 7 नवंबर से चलेगी, जानें कहां-कहां होंगे स्टॉपेज

Khajuraho Varanasi Vande Bharat: मध्यप्रदेश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिली है। वंदे भारत एक्सप्रेस 7 नवंबर से खजुराहो से चलेगी और वाराणसी तक जाएगी।

स्थापना दिवस पर 2000 ड्रोन से दिखी ‘मध्यप्रदेश अभ्युदय’ की झलक: जुबिन नौटियाल ने अपने सुपरहिट गीतों से बांधा समां

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश में नई वंदे भारत
  • खजुराहो से वाराणसी तक चलेगी
  • खजुराहो से 3 बजकर 20 मिनट पर चलेगी

Khajuraho Varanasi Vande Bharat: मध्यप्रदेश को एक और नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली है। नई वंदे भारत एक्सप्रेस 7 नवंबर से शुरू होगी। ये ट्रेन छतरपुर जिले के फेमस पर्यटन स्थल खजुराहो से लेकर उत्तर प्रदेश के वाराणसी तक जाएगी। भारतीय रेलवे ने 1 नवंबर को MP के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस का ऐलान कर दिया है।

7 नवंबर से चलेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस

7 नवंबर से खजुराहो से चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस से पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी काफी फायदा होगा।

खजुराहो-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस टाइम टेबल

Khajuraho Varanasi Vande Bharat express 7 november

खजुराहो-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस हफ्ते में 6 दिन चलेगी। ये ट्रेन सिर्फ गुरुवार को नहीं चलेगी। 26421 वंदे भारत एक्सप्रेस खजुराहो से दोपहर 3:20 मिनट पर चलेगी और रात 11 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वहीं वाराणसी से सुबह 5:25 बजे रवाना होगी और दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर खजुराहो पहुंचेगी।

खजुराहो-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज

खजुराहो

महोबा

बंडा

चित्रकूट धाम

प्रयागराज छिवकी

विंध्याचल

ब्लॉक हट 'K'

वाराणसी

MP में अब 4 वंदे भारत एक्सप्रेस

खजुराहो-वाराणसी नई वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने के बाद अब MP में 4 वंदे भारत एक्सप्रेस हो गई हैं। एक वंदे भारत एक्सप्रेस रानी कमलापति से दिल्ली तक चलती है। दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस रानी कमलापति से रीवा तक चलती है। तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस इंदौर से नागपुर तक चलती है।

ये खबर भी पढ़ें: नकली सोना गिरवी रखके लिया लोन:ज्वेलर्स ने तीन बार की जांच, तो भी नहीं पकड़ पाए, कोर्ट के आदेश पर 5 साल बाद 3 पर केस दर्ज

रेलवे ने दी 3 नई वंदे भारत

रेलवे ने 3 नई वंदे भारत एक्सप्रेस का ऐलान किया है। खजुराहो से वाराणसी के अलावा एक वंदे भारत लखनऊ-सहारनपुर और दूसरी फिरोजपुर कैंट-दिल्ली के बीच चलाई जाएगी। तीनों ट्रेनें हफ्ते में 6 दिन चलेंगी।

Omkareshwar Sanctuary: खंडवा-देवास के जंगलों को मिलाकर बनेगा ओंकारेश्वर अभयारण्य, 611 वर्ग किमी का होगा क्षेत्र

Omkareshwar Sanctuary: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए ओंकारेश्वर अभयारण्य (Omkareshwar Sanctuary) के गठन की घोषणा की। यह अभयारण्य खंडवा और देवास जिलों के वन क्षेत्रों को मिलाकर बनाया जाएगा, जिसका कुल क्षेत्रफल 611 वर्ग किलोमीटर तय किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article