हाइलाइट्स
-
खजुराहो में कांग्रेस की नई रणनीति हो रही तैयार
-
सपा के अलावा इस प्रत्याशी को समर्थन देगी कांग्रेस
-
जीतू पटवारी ने AIFB के प्रत्याशी से की मुलाकात
खजुराहो लोकसभा सीट (Lok Sabha Chunav) पर सपा प्रत्याशी के नामांकन रद्द होने के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि इस सीट पर बीजेपी को वॉकओवर मिल जाएगा.
इसी बीच बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का भी बयान सामने आया जिसमें वे खजुराहो सीट(Khajuraho Lok Sabha Seat) को लेकर कांग्रेस और सपा पर व्यंग कसते हुए सुनाई दिए.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि सपा खजुराहो से चुनाव लड़ें.
ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (AIFB) से मिले जीतू पटवारी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (AIFB) के प्रत्याशी और रिटायर्ड IAS राजा भैया प्रजापति से मुलाकात की है. उम्मीद लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस उन्हें समर्थन दे सकती है.
बता दें खजुराहो सीट पर कांग्रेस ने सपा (INDIA Block) के साथ इंडिया गठबंधन कर यह सीट सपा के लिए छोड़ी थी. लेकिन सपा की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रद्द हो गया.
जीतू पटवारी से मिलने के बाद राजा भैया प्रजापति का बयान
राजा भैया प्रजापति ने मुलाकात के बाद कहा कि खजुराहो सीट पर अब जो प्रत्याशी बचे हैं, मैं उनमें सबसे मजबूत हूं.
इंडिया गठबंधन का यहां कोई उम्मीदवार नहीं है, मैं चाहता हूं कि इंडिया गठबंधन मुझे समर्थन दें. पटवारी ने आश्वासन दिया है कि कांग्रेस मेरा समर्थन करेगी. हालांकि कांग्रेस की ओर से इस बारे में कोई बयान सामने नहीं आया है.
यह भी पढें: Lok Sabha Chunav 2024: दीपक सक्सेना की हुई BJP में एंट्री तो कमलनाथ ने भी दिखा दी अपनी ताकत!
नई संभावनाओं पर विचार कर रहा इंडिया गठबंधन
जीतू पटवारी ने इस बारे में बयान देते हुए कहा कि बोले कि बीजेपी अध्यक्ष बिहारी स्टाइल में लड़ना चाहते हैं. प्रत्याशियों का अपहरण कर लो, डरा धमका दो, पैसे देकर खरीद लो.
मुझे बताया गया है कि AIFB प्रत्याशी राजा भैया प्रजापति पर दबाव डाला जा रहा है. 2 दिन पहले समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी का नामांकन निरस्त हो गया.
नामांकन कैसे निरस्त किया गया? कलेक्टर बीजेपी कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहे हैं हम इसके खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि सभी प्रत्याशियों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए.