Khairagarh by election result 2022: कांग्रेस प्रत्यासी यशोदा वर्मा की भारी मतों से जीत

बता दें कि खैरागढ़ विधानसभा के लिए 12 अप्रैल को हुए मतदान में 77.84 फीसदी वोट पड़े थे। जिसमें 78.92 फीसदी पुरुष और 77.74 फीसदी महिला मतदाताओं ने मतदान किया है। यहां कुल मतदाता दो लाख 11 हजार 516 हैं

Khairagarh by election result 2022: कांग्रेस प्रत्यासी यशोदा वर्मा की भारी मतों से जीत

Khairagarh by election result 2022:खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत दर्ज कर ली है। कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी BJP के कोमल सिंह जंघेल को 20 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी है। जबकि JCCJ प्रत्याशी नरेंद्र सोनी अपनी जमानत तक नहीं बचा सके हैं। उनसे ज्यादा वोट निर्दलीय उम्मीदवार चरण साहू को मिले हैं।

BJP बोली- हार स्वीकार, जिला बनाने की घोषणा का असर
राजनांदगांव के बीज निगम परिसर में हो रही मतगणना के दौरान पूरे समय BJP प्रत्याशी कोमल जंघेल अंदर ही बैठे रहे। 18 राउंड पूरा होने के बाद कोमल बाहर निकले तो अपनी हार स्वीकार करने के साथ। कहा कि जनता का जो निर्णय है, वह स्वीकार है। हालांकि उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब, साड़ी और रुपयों के बल पर चुनाव लड़ा, लेकिन हमारे कार्यकर्ता पूरी दम से डटे रहे। कांग्रेस ने जिला बनाने के साथ जो घोषणाएं की, उसका असर हुआ है। अब हम लोग उसके पूरा होने का इंतजार करेंगे।

उपचुनाव में 77.84% मतदान हुआ है
बता दें कि खैरागढ़ विधानसभा के लिए 12 अप्रैल को हुए मतदान में 77.84 फीसदी वोट पड़े थे। जिसमें 78.92 फीसदी पुरुष और 77.74 फीसदी महिला मतदाताओं ने मतदान किया है। यहां कुल मतदाता दो लाख 11 हजार 516 हैं। इसमें एक लाख 5 हजार 250 महिला और एक लाख 6 हजार 266 पुरुष मतदाता हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article