दो बार स्वच्छ भारत अभियान सर्वे में बाजी मारने वाले इंदौर के लिए स्मार्ट सिटी की राह आसान नजर नहीं आ रही है। हाल ही में शहरी विकास मंत्रालय ने स्मार्ट सिटी के लिए देशभर के शहरों की रैंकिग जारी की जिसमें इंदौर को 11वें स्थान पर जगह दी गई है। इस सूची में देश के बड़े शहरों ने बाजी मारी, लेकिन इंदौर के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर सवाल खड़े हो गए सूत्रों के मुताबिक, इंदौर को तीन सौ साठ करोड़ का बजट आवंटित हो चुका है लेकिन महज दो करोड़ का काम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हुए हैं। वहीं एलआईजी और एचआईजी प्रोजेक्ट में देरी के चलते इंदौर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में पिछड़ता हुआ दिख रहा है।