शाजापुर में तमाम कोशिशों के बावजूद खाद की कालाबाजारी थम नहीं रही है. किसानों को सोसायटी के बाहर दिन दिनभर लंबी-लंबी लाइनों मेंं लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है. बावजूद इसके किसानों को खाद नसीब नहीं होता है..दूसरी तरफ कृषि विभाग के अधिकारी खाद की आपूर्ति के आंकड़ें बताकर खाद की कमी का रोना रो रहे हैं.जबकि किसानों का कहना है कि जिले में खाद की कमी नहीं है लेकिन खाद की कालाबाजारी हो रही है.जिसे सरकार को रोकना चाहिए.