राजस्थानी भोपाल की सड़कों पर लाल बसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार दूसरे दिन भी फिर एक हादसा हो गया। जिसमें टीटी नगर इलाके एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। दो दिन पहले ही कोलार के नयापुरा इलाके में एक लाल बस राहगीर को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। गनीमत रही कि युवक उछलकर दूसरी तरफ गिर गया वर्ना मौत तय थी।
ये दो घटनाएं तो नए साल में हुई लेकिन पिछले 1साल में राजधानी में लो फ्लोर बसों से 49 हादसे हुए। जिसमें 6 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
भोपाल में लो फ्लोर बस के लिए 16 रुट तय हैं। जिसमें बागसेवनिया, पॉलिटैक्निक चौराहा, बैरागढ़ चंचल चौराहा, बोर्ड ऑफिस, गणेश मंदिर हबीबगंज, सरगम टॉकीज, सुभाष फाटक पर सबसे ज्यादा हादसे होते हैं।