केरल: कल होगा कोविड-19 टीके को लेकर पूर्वाभ्यास, संक्रमण के 4,991 नए मामले सामने आए

तिरुवनंतपुरम, एक जनवरी (भाषा)केरल में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 4,991 नए मामले सामने आए और 5,111 लोग संक्रमण मुक्त हुए। इस बीच, राज्य में दो जनवरी को कोविड-19 टीके के पूर्वाभ्यास को लेकर तैयारियों को अंजाम दिया गया।
केरल में सामने आए नए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,65,923 हो गई जिनमें से अब तक कुल 6,97,591 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 65,054 मरीजों का इलाज चल रहा है।
वहीं राज्य में संक्रमण के कारण 23 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 3,095 हो गई।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 52,790 नमूनों की जांच की गई और संक्रमित होने की दर 9.45 प्रतिशत दर्ज की गई।
स्वास्थ्यमंत्री के के शैलजा ने कहा कि शनिवार को राज्य में कोविड-19 के टीके को लेकर पूर्वाभ्यास की पूरी तैयारी कर ली गई है।
यह पूर्वाभ्यास तिरुवनंतपुरम, इदुक्की, वायनाड और पलक्कड़ में सुबह नौ बजे से 11 बजे तक किया जाएगा।
हर केंद्र पर पूर्वाभ्यास में 25 स्वास्थ्यकर्मी शामिल होंगे।
राज्य में अब तक कुल 3.33 लाख लोगों को टीकाकरण के लिए पंजीकृत किया गया है।
भाषा
शुभांशि पवनेश
पवनेश