/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/google.jpg)
तिरुवनंतपुरम। केरल स्टार्टअप मिशन (केसुम) ने स्थानीय स्टार्टअप कंपनियों को वैश्विक स्टार्टअप समुदाय से जोड़ने के लिए प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल के साथ साझेदारी की शनिवार को घोषणा की। केसुम की तरफ से आयोजित 'हडल ग्लोबल' के तीसरे संस्करण का उद्घाटन केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केरल ने पांच साल में 15,000 से अधिक स्टार्टअप तैयार करने और नई तकनीक से संबंधित दो लाख नौकरियों का लक्ष्य तय किया है।
गूगल के साथ साझेदारी का ऐलान
सम्मेलन के दौरान गूगल के साथ साझेदारी का ऐलान किया गया। भारत में गूगल फॉर स्टार्टअप एक्सेलरेटर के प्रमुख पॉल रवींद्रनाथ ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इससे केरल में स्टार्टअप को बढ़ावा मिलेगा। इस साझेदारी के तहत गूगल केरल में सक्रिय स्टार्टअप को जरूरी मार्गदर्शन देने के अलावा प्रशिक्षण भी देगी। इससे स्थानीय स्टार्टअप का नेटवर्क बढ़ेगा और वे अपना विस्तार करने की स्थिति में पहुंच पाएंगे। इस मौके पर गूगल के शीर्ष अधिकारी रवींद्रनाथ ने कहा कि उनकी कंपनी का स्टार्टअप डेवलपर कार्यक्रम दूनिया भर के स्टार्टअप समुदाय को सशक्त करने वाला है और अब केरल के स्टार्टअप भी इसके दायरे में आ जाएंगे। वहीं केसुम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन एम थॉमस ने कहा कि इस साझेदारी से केरल के स्टार्टअप को वैश्विक मानकों का अनुभव मिल सकेगा। इस साल केरल स्टार्टअप मिशन गूगल के साथ अपने संबंधों को औपचारिक रूप देने की कोशिश करेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें