केरल सोना तस्करी मामला: एनआईए ने 20 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया -

केरल सोना तस्करी मामला: एनआईए ने 20 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

कोच्चि, पांच जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने केरल में राजनयिक सामान के जरिये 14.82 करोड़ रुपये मूल्य के 30 किलोग्राम सोने की तस्करी में कथित तौर पर संलिप्तता के लिए मंगलवार को यहां की एक विशेष अदालत में 20 लोगों के खिलाफ एक आरोप पत्र दाखिल किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सरिथ पी एस और स्वप्ना प्रभा सुरेश सहित आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एनआईए द्वारा अब तक 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है,जबकि आठ फरार हैं।

यह मामला सीमा शुल्क (निवारक) आयुक्तालय, कोचीन द्वारा त्रिवेंद्रम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एयर कार्गो में एक राजनयिक सामान से पिछले साल पांच जुलाई को 14.82 करोड़ रुपये मूल्य के 30 किलोग्राम सोने की बरामदगी से संबंधित है।

एनआईए की जांच से पता चला था कि आरोपियों ने जानबूझकर जून 2019 से साजिश रची थी, धन जुटाया और नवंबर 2019 से जून 2020 के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से देश में लगभग 167 किलोग्राम सोने की तस्करी की थी।

अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी की योजना बहरीन, सऊदी अरब, मलेशिया जैसे देशों से और तस्करी करने की भी थी।

सोने को यूएई से एक राजनयिक सामान में छिपाकर लाया गया था और जिसे वियना संधि के अनुसार जांच से छूट है।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password