Kerala Education Minister : शिक्षा मंत्री ने इन कक्षाओं वाले छात्रों के लिए ऑडियो पुस्तकें जारी की

Kerala Education Minister : शिक्षा मंत्री ने इन कक्षाओं वाले छात्रों के लिए ऑडियो पुस्तकें जारी की Kerala Education Minister: Education Minister released audio books for students of these classes

Kerala Education Minister :  शिक्षा मंत्री ने इन कक्षाओं वाले छात्रों के लिए ऑडियो पुस्तकें जारी की

तिरुवनंतपुरम। केरल शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार को कक्षा 10 और 12 के लिए ‘ऑडियो पुस्तकें’ जारी की गईं। केरल शिक्षा अवसंरचना और प्रौद्योगिकी (काइट) के ‘विक्टर्स’ चैनल के जरिये ‘फर्स्ट बेल’ डिजटल कक्षाओं के संचालन के साथ ही यह पहल की गई है। यहां आयोजित एक समारोह में शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने कक्षा 10 और 12 के पुनरावृत्ति भाग के लिए ऑडियो पुस्तकें जारी की। दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं कुछ सप्ताह बाद होने वाली हैं।

जिनमें प्रति विषय डेढ़ घंटे की अवधि होगी

‘काइट’ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के. अनवर सादात ने कहा कि ‘काइट’ द्वारा द्वारा विकसित और फर्स्ट बेल पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई ऑडियो पुस्तकें इस प्रकार बनाई गई हैं कि छात्र इनके इस्तेमाल से 10 घंटे में कक्षा 10 के सभी विषयों की पुनरावृति कर सकेंगे। कक्षा 12 के लिए ऑडियो पुस्तकें 21 फरवरी से उपलब्ध होंगी जिनमें प्रति विषय डेढ़ घंटे की अवधि होगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article