Kerala Big Accident: दो बसों की टक्कर से दलदल में गिरी बस ! दर्दनाक हादसे में 9 लोगों ने तोड़ा दम

Kerala Big Accident: दो बसों की टक्कर से दलदल में गिरी बस ! दर्दनाक हादसे में 9 लोगों ने तोड़ा दम

केरल।Kerala Big Accident इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर पलक्कड़ जिले के वडक्कनचेरी इलाके में सड़क हादसा हो गया। केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिस हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं पर 38 लोगों को घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जाने कैसे हुआ हादसा

आपको बताते चलें कि, यह हादसा बुधवार की रात को घटित हुआ है जहां पर वडक्कनचेरी के पास मंगलम में स्कूली छात्रों को ले जा रही एक पर्यटक बस ने केएसआरटीसी की बस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बस दलदल में गिर गई। इसमें नौ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। करीब 38 घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई की हालत नाजुक बनी हुई है। बता दे कि, टूरिस्ट बस एर्नाकुलम के बेसिलियोस विद्यानिकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों को लेकर ऊटी की ओर जा रही थी। KSRTC की सुपरफास्ट बस कोट्टाराक्कारा से कोयंबटूर जा रही थी।

स्कूली शिक्षक समेत छात्रों ने तोड़ा दम

आपको बताते चलें कि, मरने वालों में स्कूल शिक्षक विष्णु वीके, छात्र अंजना अजित, इमैनुएल सीएस, दीया राजेश, क्रिस विंटरबॉर्न थॉमस, एल्ना जोस (छात्र), अनूप (22), रोहित राज (24) और दीपू हैं। इस घटना की जानकारी राज्य मंत्री एमबी राजेश के हवाले से दी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article