Kerala Accident: केरल के कोच्चि में पेड़ से टकराई बस, एक की मौत, 25 लोग घायल

Image Source: [email protected]
Kerala Bus Accident: केरल के कोच्चि में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बस
केरल पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना कोच्चि के चक्करापांबू के पास हुई है। यहां सुबह-सुबह केरल राज्य परिवहन की एक बस पेड़ से जा टकराई। कहा जा रहा है कि, बस काफी तेज रफ्तार में थी।
Kerala: A person dies, 25 others injured as bus rams into a tree near Chakkaraparambu in Kochi early morning today, say Kochi Police pic.twitter.com/UJrH8Glx3T
— ANI (@ANI) November 30, 2020
भोपाल में कार में लगी आग
शनिवार देर रात राजधानी भोपाल में भीषण सड़क हादसा (Road Accident in Bhopal) हुआ था। यहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई। सड़क हादसा लालघाटी पर हुआ था।
देवास में तीन लोग जिंदा जले
शुक्रवार देर रात मध्य प्रदेश के देवास जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। यहां दो वाहनों के बीच जोरदार भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई थी। इस हादसे में तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।