Kenya News: Kenya में नए फाइनेंस बिल को लेकर जो विरोध शुरू हो गया है और ये विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है।
केन्या की जनता बागी हो गई है। केन्या सरकार ने नए फाइनेंस बिल में कई तरह के टैक्सों को बढ़ा दिया है। इसी के खिलाफ केन्या में बवाल बढ़ा हुआ है।
प्रदर्शन कर रही जनता का कहना है कि इन सभी टैक्स से लोगों के रोजमर्रा के खर्चों पर बोझ बढ़ने वाला है।
इस बिल में कई जरूरी सामानों पर भारी-भरकम टैक्स का प्रस्ताव है, जिसमें ब्रेड पर 16 प्रतिशत टैक्स और मोटर वाहन पर 2.5 प्रतिशत का नया वैट शामिल है।
पुलिस फायरिंग में गई 5 लोगों की जान
मीडिया रिर्पोट की मानें तो विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने फायरिंग की इसमें 5 लोगों को मौत हो गई है वहीं करीब 31 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
इस प्रदर्शन का हिस्सा ज्यादातर युवा ही हैं। संसद में हिंसा आग लगने के बाद सभी सांसदों को एक अंडरग्राउंड टनल के जरिए बाहर निकाला गया था।
प्रदर्शनकारियों ने संसद के परिसर में तोड़फोड़ भी की है। केन्या में मौजूद भारतीय दूतावास ने भी नागरिकों को सावधानी बरतने और सावधान रहने की अपील की है।
भारतीयों को समझाया गया है कि वे बिना काम के घर से बाहर न निकले और हिंसा वाली जगह से दूर रहें। सभी भारतीय लगातार दूतावास के संपर्क में रहें।
सरकार ने लिया कुछ प्रस्तावों को वापस
Kenya Finance Bill 2024 में ब्रेड, कैंसर ट्रीटमेंट, कुकिंग ऑयल, बच्चों का डायपर, सैनेटरी पैड, मोटर वाहन, सोलर उपकरण से लेकर डिजिटल सर्विस से जुड़े प्रोडक्ट्स तक पर टैक्स लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया है।
सरकार ने देश में उग्र होते जा रहे प्रदर्शनों के बाद कुछ प्रस्तावों को वापस ले लिया है, लेकिन प्रदर्शनकारी और जनता की मांग है कि पूरे के पूरा विधेयक ही रद्द कर दिया जाए और इसे वापस लिया जाए।
सरकार ने बढ़ाए इन चीजों पर टैक्स
ब्रेड 16% सेल्स टैक्स
कुकिंग ऑयल 25% टैक्स
इंपोर्ट ड्यूटू 3% का प्रस्ताव
मोटर वाहन 2.5% वैट
इन चीजों के अलावा और भी कई तरह के टैक्स ऐसे लगाए जाने का प्रस्ताव के बारे में बताया गया है। जिनका विरोध जनता के द्वारा किया जा रहा है।
इन बढ़ाए जाने वाले टैक्सों में पर्यावरण शुल्क भी शामिल है। बिल के मुताबिक, पर्यावरण को किसी भी तरह से नुकसान पहुंचाने वाले उत्पादों पर टैक्स लगेगा।
इसी के साथ-साथ इस टैक्स के दायरे में मोबाइल फोन, कैमरा और रिकॉर्डिंग उपकरण और सभी डिजिटल प्रोडक्ट शामिल थे।
यह भी पढ़ें- MP Weather Update: पूरे प्रदेश में फैला मानसून, राजधानी में हैवी रैन का अलर्ट, आज 25 जिलों में होगी झमाझम बारिश