Ken-Betwa river link: 44,605 करोड़ की लागत से पूरी होगी केन-बेतवा संपर्क परियोजना

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि 44,605 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली केन-बेतवा संपर्क परियोजना को कार्यान्वित किया जाएगा।

Ken-Betwa river link: 44,605 करोड़ की लागत से पूरी होगी केन-बेतवा संपर्क परियोजना

 नई दिल्ली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि 44,605 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली केन-बेतवा संपर्क परियोजना को कार्यान्वित किया जाएगा।

 पांच परियोजनाएं

वित्त मंत्री  ने 2022-23 के लिए बजट प्रस्तुत करते हुए यह भी कहा कि नदियों को जोड़ने की पांच परियोजनाओं  दमनगंगा-पिंजाल, पार-तापी-नर्मदा, गोदावरी-कृष्‍णा, कृष्‍णा-पेन्‍नार और पेन्‍नार-कावेरी की मसौदा डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) को अंतिम रूप दे दिया गया है।

 परियोजना का उद्देश्‍य

उन्होंने कहा कि लाभार्थी राज्‍यों के बीच आम-सहमति होने के साथ ही केन्‍द्र सरकार इनके कार्यान्‍वयन के लिए आवश्‍यक सहायता दे देगी। सीतारमण ने कहा कि केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का उद्देश्‍य किसानों की 9.08 लाख हेक्‍टेयर भूमि को सिंचाई सुविधाएं, 62 लाख लोगों को पेयजल आपूर्ति, 103 मेगावाट पनबिजली और 27 मेगावाट सौर ऊर्जा उपलब्‍ध कराना है।उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए संशोधित बजट अनुमान 2021-22 में 4,300 करोड़ रुपये और 2022-23 में 1,400 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article