हाइलाइट्स
-
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बीजेपी और मोदी पर साधा निशाना
-
योगीजी को हटाने की बात चल रही, जिससे शाह का रास्ता साफ हो जाए
-
सुनीता (पत्नी) चुनाव नहीं लड़ना चाहती, दिल्ली में 70 में 70 सीटें जीतेंगे
Kejriwal Target on Modi: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी
और खास तौर से पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और दावा किया कि बीजेपी में ‘सक्सेशन वॉर’ चल रहा है।
केजरीवाल ने सवाल किया कि पीएम मोदी बताएं कि 75 के बाद पीएम रहेंगे या नहीं? और दावा किया कि
पीएम नरेंद्र मादी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लिए उनके उत्तराधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने को रास्ता साफ कर रहे हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केजरीवाल से जब पूछा गया कि आपने क्यों कहा कि पीएम मोदी नहीं अब अमित शाह प्रधानमंत्री होंगे?
तो दिल्ली के सीएम ने (Kejriwal Target on Modi) कहा कि आप इंटरनेट पर सर्च मार लो। खुद अमित शाह ने 2019 में कहा था कि 75 साल के सभी लोगों को रिटायर्ड कर रहे हैं।
75 साल के रूल के तहत ही आडवानी, जोशी, सिन्हा को रिटायर किया
केजरीवाल ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने खुद ये रूल बनाया था कि 75 साल के बाद बीजेपी के संगठन में भी और सरकार में भी किसी को कोई पद नहीं दिया जाएगा।
इसी के तहत आडवानीजी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा को रिटायर किया गया। इसके साथ ही ना जाने कितने लोगों की टिकटें काटी गईं।
यहां बता दें केजरीवाल जेल जमानत पर बाहर आने के बाद से लगातार बीजेपी और पीएम मोदी को यह याद दिला रहे हैं कि 75 साल के रिटायरमेंट के रूल पर आगे कैसे अमल करेंगे।
इस बहाने केजरीवाल बीजेपी पर हमला कर रहे हैं।
मोदी ने जो रूल बनाया है वो खुद पर तो लागू करेंगे ही
केजरीवाल (Kejriwal Target on Modi) ने दावा करते हुए कहा कि उन्होंने जो रूल बनाया, वो खुद पर तो लागू करेंगे ही करेंगे।
अंदर इनके एक भयंकर सक्सेशन वॉर चल रहा है। जिस तरह से प्रधानमंत्री जी ने एक-एक करके सबका पत्ता काट दिया है।
एमपी से शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान से वसुंधरा राजे, हरियाणा से खट्टर साहब, छत्तीसगढ़ से डॉ. रमन सिंह, महाराष्ट्र से देवेंद्र फडणवीस को भी हटा दिया।
अब योगी जी ( यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ) को हटाने की बात चल रही है ताकि अमित शाह जी का रास्ता साफ हो सके।
सीएम योगी को लेकर केजरीवाल ये यह किया दावा
दिल्ली सीएम (Kejriwal Target on Modi) ने कहा कि बीजेपी के अंदर काफी तनाव है, क्योंकि प्रधानमंत्री जी अमित शाह को बनाना (उत्तराधिकारी) चाहते हैं,
लेकिन बाकी लोग यह नहीं चाहते हैं। प्रधानमंत्री जी ने अभी ये नहीं कहा कि वो रूल मैंने अपने लिए नहीं बनाया था या तो प्रधानमंत्री कह दें कि उन्होंने यह नियम खुद के लिए नहीं बनाया है।
तो जनता समझ जाएगी। बीजेपी वालों ने खंडन नहीं किया है कि योगीजी को हटाया जा रहा है।
यह बात दबी जुबान में पूरे देश में चल रही है। बस मैंने मुखर होकर बोल दी ये बात। मेरे द्वारा यह बोलने पर भी कई लोगों को एतराज है।
‘मैंने इस्तीफा दिया तो जनतंत्र को खतरा हो जाएगा’
सीएम पद से इस्तीफा नहीं देने के सवाल पर केजरीवाल (Kejriwal Target on Modi) ने कहा, मोदी जी चाहते हैं कि मैं इस्तीफा दे दूं।
वो जानते हैं कि दिल्ली में मुझे नहीं हरा सकते। इसलिए यह षड्यंत्र है कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर लो, इस्तीफा दे देगा।
मेरे बाद अगला टारगेट ममता बनर्जी, पिनाराई विजयन साहब होंगे। ममता जी को गिरफ्तार कर लेंगे उनकी सरकार गिरा देंगे।
विजयन जी को गिरफ्तार कर लेंगे केरल में उनकी सरकार गिरा देंगे। अगर मैंने इस्तीफा दे दिया तो देश के जनतंत्र को खतरा हो जाएगा।
केजरीवाल ने यह भी कहा
केजरीवाल (Kejriwal Target on Modi) ने कहा कि मैं पद का लालची नहीं हूं।
इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी छोड़कर मैंने झुग्गियों में काम किया था।
49 दिन के अंदर खुद सीएम पद से इस्तीफा दिया था, लेकिन आज ये मेरे संघर्ष का हिस्सा है जो मैं ये कुर्सी नहीं छोडूंगा।
इन्होंने याचिका भी दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस बात से इनकार कर दिया कि वह मुझे पद से हटाएंगे।
मैं इसलिए इस्तीफा नहीं दे रहा, क्योंकि जहां-जहां मोदी जी हारेंगे वहां के सीएम को गिरफ्तार करवा लेंगे।
ये भी पढ़ें: सिंधिया महल पहुंचे दिग्विजय सिंह: पूर्व सीएम ने राजमाता माधवीराजे को दी श्रद्धांजलि, ज्योतिरादित्य को सांत्वना दी
केजरीवाल ने कहा- मुझे जेल में रखा तो वहीं से चुनाव लड़ूंगा
केजरीवाल (Kejriwal Target on Modi) ने कहा कि अभी जब मैं जेल गया तो उन्होंने (सुनीता) इस इमरजेंसी पीरियड में मेरे और जनता के बीच में एक लिंक का काम किया।
उनकी एक्टिव राजनीति में हिस्सा लेने में रुचि नहीं है। वो चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं।
केजरीवाल ने कहा, इन्होंने ( पीएम मोदी ) अगर मुझे जेल में रखा तो मैं जेल से चुनाव लड़ूंगा और मेरी 70 की 70 सीटें आएंगी।
जनता इसका जवाब देगी। कुछ लोग कह रहे हैं कि मेरे कई मंत्रियों और विधायकों को जेल में डाल देंगे।
आप 70 के 70 विधायकों को जेल में डाल दें और चुनाव करा के देख लो दिल्ली में। आपको क्या लगता है जनता बेवकूफ है? जनता सब देख नहीं रही… क्या रहा है?