/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/kejriwal-3.jpg)
चंडीगढ़। (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को, पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर प्रत्येक घर को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। आप के नेता ने उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर पंजाब में चौबीसों घंटे बिजली देने और लंबित बिजली बिलों को माफ करने का भी वादा किया। चंडीगढ़ दौरे से एक दिन पहले केजरीवाल ने कहा था कि उनकी पार्टी पंजाब में सत्ता में आने पर मुफ्त बिजली देगी। उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया था, ‘‘ दिल्ली में हम हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराते हैं। महिलाएं बहुत खुश हैं। पंजाब की महिलाएं भी महंगाई से काफी नाराज हैं। आप सरकार पंजाब में भी मुफ्त बिजली देगी। कल चंडीगढ़ में मिलते हैं।
आम आदमी पार्टी के तीन बड़े वादे
2022 में चुनाव जीतने पर हर पंजाबी परिवार को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी।
आम आदमी पार्टी सत्ता में आई तो हर परिवार के पुराने बकाया घरेलू बिल माफ कर दिए जाएंगे।
पंजाब में 24 घंटे मुफ्त बिजली दी जाएगी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us