Advertisment

Summer Makeup Tips: गर्मियों के मौसम में अपने मेकअप को रखें रिफ्रेश, ये हैं 6 समर मेकअप टिप्स, फटा-फट करें नोट

Summer Makeup Tips: गर्मी के मौसम में बेसिक मेकअप करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. क्योंकि गर्मी के मौसम में पसीना मेकअप को बिगाड़ सकता हैं.

author-image
Manya Jain
Summer Makeup Tips: गर्मियों के मौसम में अपने मेकअप को रखें रिफ्रेश, ये हैं 6 समर मेकअप टिप्स, फटा-फट करें नोट

Summer Makeup Tips: गर्मी के मौसम में बेसिक मेकअप करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. क्योंकि गर्मी के मौसम में पसीना और उमस मेकअप को बिगाड़ सकता हैं. लेकिन कुछ टिप्स और ट्रिक्स अपनाकर आप अपने मेकअप को लंबे समय तक टिका सकते हैं.

Advertisment

आज हम आपको गर्मियों में मेकअप को स्टिल रखने के लिए कुछ टिप्स बताएंगे.

Summer Makeup Tips: गर्मियों में मेकअप रखना है स्वेट फ्री तो ये 7 ट्रिक्स  आएंगे काम | Summer Makeup Tips To keep makeup sweat free in summer try  these tricks | TV9 Bharatvarsh

स्किन प्रेप (Skin Prep)

मॉइस्चराइज़र: पहले चेहरा अच्छी तरह से धोएं और टोनर का उपयोग करें. एक हल्का, ऑयल-फ्री मॉइस्चराइज़र लगाएं.

सनस्क्रीन: इसके बाद सनस्क्रीन (SPF 30 या उससे अधिक) जरूर लगाएं. यह आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाएगा.

प्राइमर: गर्मियों में प्राइमर का उपयोग करें जो आपकी त्वचा को मैट फिनिश दे और मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखे.

Advertisment

फाउंडेशन: अब एक हल्का, ऑयल-फ्री और लॉन्ग-लास्टिंग फाउंडेशन लगाएं. बीबी क्रीम या सीसी क्रीम भी अच्छे विकल्प हैं.

कंसीलर: जहां जरूरत हो, वहां पर हल्का कंसीलर लगाएं। अंडर आई, दाग-धब्बे आदि को छुपाने के लिए होता है.

Summer Makeup Tips For Office Going Women To Look Fresh - Amar Ujala Hindi  News Live - Summer Makeup Tips:ऑफिस जाने वाली महिलाएं यूं करें मेकअप, तेज  धूप का भी नहीं होगा

सेटिंग पाउडर: पूरे चेहरे पर हल्का ट्रांसलूसेंट सेटिंग पाउडर लगाएं ताकि मेकअप सेट हो जाए और पसीने से ना बिगड़े.

Advertisment

आई मेकअप: आईलिड्स पर आई प्राइमर लगाएं ताकि आईशैडो लंबे समय तक टिका रहे.

लाइटवेट आईशैडो: न्यूट्रल और लाइट शेड्स का उपयोग करें। क्रीम आईशैडो भी अच्छे विकल्प हैं.

वाटरप्रूफ मस्कारा और आईलाइनर: गर्मियों में वाटरप्रूफ मस्कारा और आईलाइनर का उपयोग करें ताकि पसीने से ना फैले.

Advertisment

ब्लश और ब्रॉन्जर: हल्का क्रीम या जेल ब्लश चुनें ताकि वह लंबे समय तक टिका रहे.

लाइट ब्रॉन्जर: ब्रॉन्जर का उपयोग करें ताकि आपकी त्वचा में गर्मियों का ग्लो आ सके.

लिप मेकअप: हल्की और लॉन्ग-लास्टिंग लिपस्टिक या लिप टिंट का उपयोग करें. मैट लिपस्टिक बेहतर होती है क्योंकि यह लंबे समय तक टिकी रहती है.

मेकअप सेटिंग स्प्रे:अंत में, एक सेटिंग स्प्रे का उपयोग करें ताकि मेकअप लंबे समय तक टिका रहे और ताजगी बनी रहे.

Summer Makeup Tips Must include these things in the makeup kit for flawless  Look - Summer Makeup Tips: गर्मियों में चाहती हैं फ्लॉलेस लुक, मेकअप किट  में जरूर शामिल करें ये चीजें, लाइफस्टाइल न्यूज

एक्स्ट्रा टिप्स (Extra Tips)

दिन में बार-बार फेस ब्लॉटिंग पेपर से अतिरिक्त ऑयल को हटाएं.

हमेशा अपने साथ कॉम्पैक्ट पाउडर रखें ताकि दिनभर में टच-अप कर सकें.

हाइड्रेटेड रहें और खूब पानी पिएं. त्वचा को हाइड्रेटेड रखने से मेकअप भी अच्छा लगता है.

फेस मास्क से चेहरे से हटाएं ऑयलीनेस

मुल्तानी मिट्टी और पुदीना फेस मास्क 

2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 चम्मच पिसा हुआ पुदीना, और आवश्यकतानुसार पानी.

इन सभी सामग्रियों को मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सूखने पर सादे पानी से धो लें. यह मास्क त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और अतिरिक्त तेल को हटाता है.

टमाटर और शहद का फेस मास्क

1 मध्यम आकार का टमाटर (पीसा हुआ) और 1 चम्मच शहद

दोनों सामग्रियों को मिलाकर चेहरे पर 20 मिनट ​र फिर पानी से धो लें. यह मास्क त्वचा की जीवंतता को बहाल करता है और अतिरिक्त तेल को नियंत्रित करता है.

एलोवेरा और नींबू का फेस मास्क

2 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच नींबू का रस

इन दोनों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं. फिर ठंडे पानी से धो लें। यह मास्क त्वचा को साफ करता है और तेल को नियंत्रित करता है.

गुलाब जल और चंदन का फेस मास्क

2 चम्मच चंदन पाउडर और गुलाब जल

चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं. सूखने पर ठंडे पानी से धो लें। यह मास्क त्वचा की जलन को कम करता है और ताजगी प्रदान करता है.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें