वाणी पर संयम रखें..BJP नेताओं को PM Modi का सख्त संदेश, NDA की बैठक में क्या कहा.?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए की मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक में नेताओं से संयमित भाषा का इस्तेमाल करने की नसीहत दी.. इस बैठक में बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और जातिगत जनगणना पर भी चर्चा हुई. ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान लेकर पीएम मोदी ने नेताओं को खास नसीहत दी.. खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा है कि नेता लोग अपनी वाणी पर संयम रखें और अनावश्यक बयानबाजी से बचें. कुछ भी कहीं भी बोलने से परहेज करें…उन्होंने नेताओं को आगाह करते हुए कहा कि हर विषय पर टिप्पणी करना आवश्यक नहीं होता, क्योंकि इससे पार्टी को नुकसान हो सकता है. बैठक में एनडीए शासित राज्यों के करीब 20 सीएम और 18 डिप्टी सीएम ने शिरकत किया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री भी मौजूद थे..बैठक के दौरान दो प्रमुख प्रस्ताव पारित किए गए. पहला प्रस्ताव ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से संबंधित था और दूसरा जातिगत जनगणना पर केंद्रित रहा. प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि यह भारत की संप्रभुता और सुरक्षा के प्रति एनडीए सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है.