/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/sdfghjm-1-1.jpg)
Kedarnath Yatra 2023: उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है। जिस वजह से रविवार, 25 जून की सुबह से ही उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। खराब होते मौसम को देखते हुए रुद्रप्रयाग प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए केदारनाथ यात्रा पर रोक लगा दी है।
यह भी पढ़ें... Kachori Wali Amma: एक महिला की मुश्किलों से लड़ने की कहानी, पढ़िए “कचौरी वाली अम्मा” के नाम क्यों मशहूर है
रुद्रप्रयाग के डीएम ने बताया कि बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा अगले आदेश तक रोक दी गई है। सोनप्रयाग में श्रद्धालुओं को केदारनाथ जाने से रोक दिया गया है। हालांकि, इससे पहले सुबह 8 बजे तक 5828 श्रद्धालुओं का जत्था सोनप्रयाग से कोदारनाथ के लिए निकल चुका था।
प्रदेश भर में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगह सड़कें बंद होने के साथ-साथ नुकसान की भी तस्वीरें सामने आ रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी तरह अलर्ट रहने के निर्देश दिए।।
ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसे देखते हुए रविवार से देहरादून समेत सात जिलों में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें...
Ujjain News: उज्जैनवासियों के लिए महाकाल दर्शन की नई व्यवस्था लागू, इन द्वारों से पाएंगे प्रवेश
Kapil Dev: 1983 वर्ल्ड कप जीतने की नहीं थी कोई उम्मीद, जिसने विश्व क्रिकेट की दिशा बदल दी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us