Kedarnath Temple: केदारनाथ मंदिर परिसर में महिला ने किया प्यार का इजहार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Kedarnath Temple: केदारनाथ मंदिर परिसर में महिला ने किया प्यार का इजहार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

देहरादून। लगातार चर्चाओं में रहने वाले केदारनाथ मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मंदिर परिसर में खड़ी एक महिला अपने पुरूषमित्र से प्यार का इजहार करती दिख रही है।

वीडियो दो दिन पुराना

वीडियो करीब दो दिन पुराना बताया जा रहा है जिसमें महिला और उसके पुरूषमित्र दोनों पीले कपड़े पहने हुए दिख रहे हैं और महिला बड़े नाटकीय अंदाज में घुटनों के बल बैठकर अपने पुरूषमित्र से प्यार का इजहार करती नजर आ रही है और उसे अगूंठी पहना देती है।

सोशल मीडिया यूजर्स ने किए कमेंट्स

उसके बाद दोनों गले मिलते दिखाई देते हैं। वीडियो में दिख रही महिला व्लॉगर विशाखा बतायी जा रही है। सोशल मीडिया के यूजर्स ने इस घटना पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी हैं।

कुछ लोग जहां प्यार के इजहार को बहुत सुंदर बता रहे हैं। तो वहीं अन्य लोग धार्मिक स्थानों पर ऐसे कृत्यों को गलत ठहरा रहे हैं। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि धार्मिक स्थल की एक गरिमा, मान्यताएं और परंपराएं होती हैं और श्रद्धालुओं को उसके अनुरूप ही आचरण करना चाहिए।

 वीडियो मंदिर के बाहर का

उन्होंने कहा कि समिति का काम मंदिर का प्रबंधन और उसके अंदर की व्यवस्थाएं देखने तक ही सीमित है और वीडियो मंदिर के बाहर का है। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह इस वीडियो के बारे में कानूनी राय लेंगे।

हाल में केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था, जिसमें पुजारियों की मौजूदगी में एक महिला नोट उड़ाते दिखी थी। वैसे भी गर्भगृह के स्वर्णमंडन में हुए कथित घोटाले के आरोपों को लेकर भी केदारनाथ चर्चाओं में रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article