Kedarnath Dham Gold Controversy: क्या सहीं में चोरी हुआ था केदारनाथ धाम से 228 किलो सोना? जानें क्या कहते हैं पुजारी

Kedarnath Dham Gold Controversy: ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने केदारनाथ धाम से करीब 228 किलो सोना चोरी होने का दावा किया है।

Kedarnath Dham Gold Controversy: क्या सहीं में चोरी हुआ था केदारनाथ धाम से 228 किलो सोना? जानें क्या कहते हैं पुजारी

Kedarnath Dham Gold Controversy: चारधाम यात्रा में से एक केदारनाथ धाम में इन दिनों चर्चा में है। केदारनाथ धाम में चर्चा में रहने का कारण कुछ नहीं बल्कि मंदिर से कई 228 किलो ग्राम सोना चोरी होने का दावा है। इस चोरी को ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने इसे सोना घोटाले का नाम दिया है।

शंकराचार्य ने जो दावा किया है वह आज, कल या परसो का नहीं है बल्कि करीब एक साल पहले का है। शंकराचार्य का कहना है कि अब दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनने जा रहा है। वहां भी घोटाला होगा।

केदारनाथ मंदिर से चोरी हुए इस सोने की कोई जांच अब तक नहीं की गई है। वहीं, शंकराचार्य का यह दावा पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, केदरानाथ धाम में देश विदेश से श्रृद्धालु दर्शन करने जाते हैं और वह दिल खोलकर बाबा के दरबार में चढ़ावा चढ़ाते हैं ऐसे में शंकराचार्य का यह बयान काफी चौंकाने वाला है। खुलासे के बाद से हर कोई हैरान है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला और इसपर मुख्य पुजारी का क्या कहना है।

मुख्य पुरानी ने किया था खुलासा

शंकराचार्य ने दावा किया है कि केदारनाथ धाम से यह सोना पिछले साल हुआ था। जून 2023 में केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी संतोष त्रिवेदी ने इस सोना घोटाले का खुलासा किया था। पुजारी ने आरोप लगाया था कि केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की दीवारों पर करीब 125 करोड़ रुपए का सोना मड़वाया गया था।

https://twitter.com/AHindinews/status/1813417309668827143

पुजारी का यह भी कहना है कि साल 2005 में किसी श्रृद्धालु ने बाबा के धाम में यह सोना दान में दिया था, जिसे तब मंदिर की दीवारों पर मड़वाया था। वहीं, संतोष त्रिवेदी का दावा था कि केदारनाथ मंदिर की दीवारों पर लगा सोना अब पीतल में बदल गया है।

BKTC अध्यक्ष ने दिया जवाब

उस वक्त केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी संतोष त्रिवेदी ने ना सिर्फ सोना चोरी के दावा किया था बल्कि इसके साथ ही उन्होंने बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) पर इसमें गड़बड़ी का आरोप भी लगाया था। हालांकि, इसपर और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के सोना चोरी के बयान पर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सिर्फ सनसनी फैलाना चाहते हैं।

अगर उनके पास इसको लेकर कोई सबूत है तो सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट जाएं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का काफी सम्मान करता हूं। मगर वह दिनभर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते रहते हैं और विवाद खड़े करना, सनसनी फैलाना और चर्चाओं में बने रहने की उनकी आदत है। BKTC अध्यक्ष स्वामी सिर्फ कांग्रेस के एजेंडे को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं को यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्हें ऐसे विवाद खड़े करने और केदारनाथ की गरिमा को ठेस पहुंचाने का कोई अधिकार नहीं है।

दिल्ली में बनाए जा रहे केदारनाथ मंदिर का संतों ने किया विरोध

दिल्ली में केदारनाथ धाम की तर्ज पर ही नया मंदिर बनाया जा रहा है। इस मंदिर को लेकर कई संतों ने विरोध जाहिर किया है। संतों के अनुसार शिवपुराण में 12 ज्योतिर्लिंगों का जिक्र है, जिसमें से एक केदारनाथ धाम भी है। संतों का मानना है कि केदारनाथ धाम हिमालय की गोद में बसा है और इसके नाम पर नया मंदिर बनाना केदारनाथ धाम की पवित्रता का अपमान करने के समान है।

ये भी पढ़ें- Suvendu Adhikari Statement: बंद करो सबका साथ, सबका विकास, BJP नेता ने दिया बड़ा बयान; PM मोदी ने दिया था ये नारा

ये भी पढ़ें- IMD Monsoon Update 2024: मौसम विभाग ने बताया कब होगी दिल्ली में बारिश, पहाड़ों में झमाझम बरसात; जानें आपके यहां का वेदर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article