Congress Review Meeting: रायपुर में कांग्रेस की समीक्षा बैठक में कवासी लखमा का गुस्सा फूट पड़ा. लखमा ने बस्तर में हार के लिए गुटबाजी को जिम्मेदार ठहराया. इसके साथ ही अन्य नेताओं ने भी संगठन के कामकाज पर सवाल उठाए. बैठक में रायपुर के नेताओं को कम प्रतिनिधित्व का मुद्दा भी उठा.
राजीव भवन में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक
राजीव भवन में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के अध्यक्ष वीरप्पा मोइली बैठक ले रहे थे. बैठक में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की समीक्षा की गई.
रायपुर में कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली की मौजूदगी में हो रही बैठक में नेताओं ने जमकर भड़ास निकाली. बैठक में एक वरिष्ठ महिला नेता ने कहा कि संगठन में महिलाओं की पूछ-परख नहीं थी.
बीजेपी की महतारी वंदन योजना को हल्के में लिया गया
बैठक में कवासी लखमा के अलावा एक वरिष्ठ महिला नेत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में दो महिला मंत्री बनाए जा सकते थे. सरकार और संगठन दोनों में महिलाओं को तवज्जो नहीं दिया गया. रायपुर को भी कभी उस तरह से प्रतिनिधित्व नहीं मिला. बीजेपी की महतारी वंदन योजना को हल्के में लिया गया.
सचिन पायलट का दो टूक संदेश
वहीं नेताओं के आरोपों के बाद सचिन पायलट और फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के अध्यक्ष वीरप्पा मोइली नताओं को एकजुटता का संदेश दिया है. पायलट ने कहा कि कांग्रेस के नेता आपस में न लड़ें, BJP से लड़ें. सभी नेताओं को एकजुटता से आगे बढ़ना होगा.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: बदमाशों ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को किया किडनैप, भाई से कर रहे फिरौती की मांग