Kawardha road accident एक कार करीब 70 फीट गहरी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है, वहीं चार अन्य लोग घायल हैं। हादसा गुरुवार-शुक्रवार की दम्यानी रात उस वक्त हुआ जब कुछ लोग अस्थि विसर्जन कर कार से इलाहबाद से रायपुर लौट रहे थे। तभी छत्तीसगढ़ में कवर्धा के पास कुकदूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रात करीब 1 बजे कार सड़क किनारे खाई में जा गिरी। जिस वक्त यह हादसा हुए उस सम काफी अंधेरा और सूनसान मार्ग होने के कारण किसी को भी हादसे की जानकारी नहीं लग सकी। जैसे-तैसे कार सवार अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा सका।
दुर्घटना में घायल हुए लोगों को बेमेतरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग बेमेतरा के कोसमी गांव के निवासी हैं। जो इलाहाबाद से अस्थि विसर्जन कर लौट रहे थे, इसी बीच हादसा हो गया। इस दौरान घटनास्थल पर ही तीन की मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल जाने के दौरान दम तोड़ दिया। मरने वालों में तीन महिलाएं व एक पुरुष है। पुलिस के अनुसार यह हादसा रात करीब 1 बजे पंडरिया बजाग मार्ग के पोलमी के पास हुआ। यहां गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी। मरने वालों में फागू, राम यादव, सती बाई, कौशिल्या बाई है।